मतगणना प्रक्रिया दूषित होने के लगाए आरोप एजेंटों को मतगणना स्थल से बाहर निकाला गया

in #dindori2 years ago

मतगणना प्रक्रिया दूषित होने के लगाए आरोप एजेंटों को मतगणना स्थल से बाहर निकाला गया पिपरिया के सैकड़ों ग्रामीण विरोध में पहुंचे कलेक्ट्रेट
Picsart_22-06-27_18-53-30-391.jpg
डिण्डोरी। शहपुरा जनपद पंचायत की पिपरिया पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच मतगणना की प्रक्रिया का विरोध करने पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में मतगणना प्रक्रिया दूषित है क्योंकि यहां सरपंच पद के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह मरावी को षड्यंत्रपूर्वक अधिक मत दिलाने का प्रयास किया गया है उसके भाई सचिव अतर सिंह ने पूरी चुनावी प्रक्रिया को बाधित किया है जबकि अभ्यर्थी का रिश्तेदार होने के चलते अतर सिंह को शहपुरा संलग्न किया गया था। जब मतगणना हो रही थी सभी एजेंटों को मतगणना कक्ष से बाहर कर दिया गया था। ग्रामीणों की मांग है कि अभ्यर्थी नरेन्द्र सिंह मरावी सचिव अंतर सिंह मरावी का नजदीकी रिश्तेदार है। अधिकारियों द्वारा सचिव का मतदान केन्द्र पर ड्यूटी लगाया गया जिससे आम मतदाता प्रभावित हुआ।
ग्रामीणों ने सचिव को बर्खास्त करने व पुनर्मतदान की मांग आवेदन जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम सौपा।
Picsart_22-06-27_18-52-54-566.jpg

Sort:  

निष्पक्ष जाँच हो ,