कियोस्क संचालक पर पीएम आवास की राशि निकालने का आरोप

in #dindori2 years ago

20220818_235102.jpg
डिंडौरी। जिले में कियोस्क संचालकों द्वारा हितग्राहियों को योजनाओं के तहत आवंटित राशि निकालने के आरोप लगते रहे हैं। ताजा मामला बजाग थाना अंतर्गत झनकी ग्राम का सामने आया है। कियोस्क संचालक पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वृद्घ हितग्राही को आवंटित 45 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते से भी शिकायत की गई है। जिपं अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कियोस्क संचालक के विरुद्घ मामला दर्ज करने की मांग की है। शिकायत में उल्लेख किया गया कि ग्राम पंचायत झंनकी निवासी विसाहू सिंह उइके पिता सूरज को शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। योजना के तहत विसाहू के खाते में 45 हजार रुपये की राशि जमा की गई थी। आवास निर्माण के लिए हितग्राही ने झनकी के कियोस्क संचालक से संपर्क किया और मशीन में अंगूठा लगाकर राशि निकालने की प्रक्रिया पूरी भी की, लेकिन कियोस्क संचालक ने सर्वर के काम नहीं करने की बात कहकर रुपये देने से मना कर दिया। यह क्रम लगातार नौ दिन तक चलता रहा। विसाहू को राशि नहीं दी गई। विसाहू को गांव के ही दूसरे कियोस्क संचालक से जानकारी मिली कि उसके खाता में आवंटित 45 हजार की पूरी राशि निकाल ली गई है। विसाहू ने संबंधित कियोस्क संचालक को राशि निकाले जाने का स्टेटमेंट दिखाकर अपनी राशि वापस करने की मांग की, लेकिन उसने राशि देने से मना कर दिया।

Sort:  

खबरों को लाइक करें कमेंट करें