दो स्थान पर ताला तोड़कर हजारों की चोरी

in #dindori2 years ago

20220819_000417.jpg
डिंडौरी । जिला मुख्यालय में गत दिवस अलग अलग स्थानों पर अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोडकर हजारों का माल पार कर दिया गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। दो पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित फुलकर सिंह पिता विष्णु सिंह मरदन उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक 11 पुरानी डिंडौरी ने पुलिस को बताया कि वह होटल ढाबा चलाने का काम करता है। उसका भांजा अश्वनी कुमार चंदेल निवासी घानाघाट परिवार के उसके घर से कुछ दूरी पर दूसरे मकान के एक कमरे में रहता है। अश्वनी 15 अगस्त की शाम लगभग सात बजे दवाई लेने नागपुर अपने कमरे में ताला लगाकर गया था। उसकी पत्नी भी घानाघाट चली गई थी। 16 अगस्त की सुबह करीब आठ बजे देखा तो भांजा अश्वनी के कमरे का ताला नहीं था। दरवाजा उडका हुआ था। शंका होने पर अंदर घुसकर देखा तो समान बिखर पडा था। अश्वनी को फोन लगाकर पुछा तो बताया की पेटी में 21 हजार रुपये नगदी, चांदी के पुरानी करधन, सोने की टॉप्स एक जोडी, नाक की लौंग एक नग सोने की रखी थी। बताया गया कि पेटी सहित कमरे से कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। जेवर व नगदी कुल 45000 रूपये की चोरी हुई है।

आयुष कार्यालय का भी टूटा ताला

इसी तरह पीड़ित नरेश सिंह सैयाम पिता स्व. लोचन सिंह सैयाम उन 34 साल निवासी झाकी टोला थाना समनापुर हाल पता ग्राम देवरा तिराहा ने पुलिस को बताया कि वह जिला आयुष कार्यालय डिंडौरी में सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्य है। वह 16 अगस्त को शाम लगभग 6 बजे प्रतिदिन की तरह आयुष कार्यालय बंद कर ताला लगाकर घर आ गया था। 17 अगस्त को सुबह लगभग 10 बजे जब वह अपने कार्यालय मे पहुंचा तो गेट का ताला व अंदर के सभी ताले टूटे मिले। लेखा कक्ष का भी ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो वर्ष 2013 में खरीदा हुआ एक नग सीपीयू, मॉनीटर एक नग, 2019 में खरीदा हुआ प्रिंटर एक नग व 2019 में खरीदा हुआ इडेक्शन एक नग अज्ञात व्यक्ति कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है। चोरी गए समान की कीमती करीब 20 बीस हजार रुपये बताई गई है।