कोदो कुटकी के बिस्किट खाने से आंगनबाड़ी के बच्चे बीमार

in #dindori2 years ago (edited)

IMG-20220818-WA0055.jpg
डिंडौरी । जिले के अमरपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत दो आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों की कोदो कुटकी के बिस्किट खाने से हालत बिगड़ गई। बधाो को इलाज के लिए अमरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक आंगनवाड़ी केंद्र ऊपर टोला ग्राम पिंडरुखी व आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल टोला पिंडरुखी में आजीविका परियोजना से निर्मित कोदो कुटकी के बना बिस्किट गुरुवार को बधाों को वितरित किया गया। बिस्किट खाकर दोनों आंगनबाड़ी केंद्र के लगभग 15 बच्चे बीमार को गए। अचानक उल्टी दस्त होने के साथ कपकपी आने पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल अमरपुर में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर प्रेम कुशराम ने तत्परता दिखाते हुए फौरन इलाज शुरू किया। अस्पताल में क्षेत्रीय जनपद सदस्य, परियोजना अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जनपद सदस्य द्वारा ऐसे बिस्किट को तत्काल रोक लगाने की अपील की गई है।
IMG-20220818-WA0054.jpg
ये बच्चे हुए बीमार

उषा पिता ओमप्रकाश 4 वर्ष, खिलौने पिता ओमप्रकाश 3 वर्ष, टिकेश्वर पिता पंचम 5 वर्ष, रोशनी पिता महेश 4 वर्ष, मोहित पिता महेश 2 वर्ष, प्रियांशु पिता सुदर्शन 2 वर्ष, भागवती पिता सूरज 3 वर्ष, धनवती पिता काशी 3 वर्ष, मेघना पिता सूरज 4 वर्ष, राजेंद्र पिता दीपक 2 वर्ष, महेश पिता गोविंद 3 वर्ष, अमित पिता गोविंद 3 वर्ष, सूरज 4 वर्ष, झनक पिता बाबूलाल व श्याम बत्ती पिता पंचम बीमार हुए है।

Sort:  

Plz like my post