झिरिया का दूषित पानी पीने मजबूर बैगा ग्रामीण

in #dindori2 years ago

झिरिया का दूषित पानी पीने मजबूर बैगा ग्रामीण20220601_001333.jpg

डिंडौरी । जिले में गहराए जलसंकट से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग परेशान हैं। किसी तरह पानी का इंतजाम कर ग्रामीण गुजारा कर रहे हैं। मंगलवार को जनपद समनापुर की ग्राम पंचायत कंचनपुर के पोषक ग्राम तितराही के बैगान टोला की महिलाएं पानी की समस्या लेकर जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुंची। महिलाओं ने बताया कि उनके टोला में लगे चार से पांच हैंडपंप बंद पड़े हैं। पानी लेने के लिए उन्हें दो तीन किलोमीटर दूर जंगल के अंदर जाना पड़ता है। जंगल में स्थित एक झिरिया का दूषित पानी लाकर वे पीने के साथ अन्य कार्मों में उपयोग करने मजबूर हैं। महिलाओं ने बताया कि जंगल में पानी लेने जाते समय जंगली जानकरों का भी खतरा बना रहता है। महिलाओं ने पानी की समस्या का समाधान कराने की मांग कलेक्टर से की है। महिलाओं की समस्या सुनने पीएचई कार्यपालन यंत्री शिवम सिन्हा भी कलेक्ट्रेट पहुंच गए और बैगान टोला का निरीक्षण कराकर बोर कराने का आश्वासन महिलाओं को दिया। शिकायत करने वालों में सिया, सुजरो बाई, मंगली, बिलखो, दयावती, बैसाखन, सुकरती, चैती सहित अन्य बैगा महिलाएं शामिल रहीं।