मझियाखार में ग्राम सभा में नहीं पहुंचा सचिव

in #dindori2 years ago

20220818_235626.jpg
डिंडौरी- जिले की जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत मझियाखार के सचिव और ग्रामीणों के बीच निर्माण कार्यों को लेकर विवाद गहरा गया है। गुरुवार को पंचायत में ग्राम सभा में सचिव के न पहुंचने से गुस्साए ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में ताला लगा दिया।
बताया गया कि रोजगार सहायक सचिव व ग्रामीणों के बीच विवाद भी हो गया, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ।
ग्रामीणों ने सचिव की अनियमितताओं की शिकायत
कलेक्टर से की है। ग्रामीणों ने शिकायत में उल्लेख किया कि सचिव गोवर्धन मरावी ने ग्रामीणों को गुरुवार को ग्राम पंचायत भवन में ग्राम सभा आयोजन की जानकारी दी थी। ग्राम सभा में शाम तक सचिव नहीं पहुंचे। गुस्साए ग्रामीण ने पंचायत भवन में ताला लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत निर्वाचन आचार संहिता के दौरान सचिव ने अनियमितता करते हुए लाखों की राशि का निकाली है और राशि का हिसाब नहीं दे रहा है। शिकायत में उल्लेख किया गया कि नवनिर्वाचित पंचायत सरपंच को भी इसी चक्कर में सचिव सरपंच का प्रभार भी नहीं सौंपा रहा है। ग्राम पंचायत मझियाखार और पोषक ग्राम लिखनी, संगम टोला के ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक ग्राम पंचायत में सचिव आकर नवनिर्वाचित सरपंच को प्रभार नही सौंपता और निकाली गई राशि का हिसाब सार्वजनिक नहीं करता तब तक पंचायत भवन में ताला लगा रहेगा। इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव ने ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।20220818_235626.jpg

Sort:  

खबरों को लाइक करें कमेंट करें