समनापुर में किया गया ग्रामसभा का आयोजन

in #dindori2 years ago

20220817_185419.jpg
समनापुर-नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि के शपथ ग्रहण के बाद पहली बार ग्रामसभा आयोजित कर विभिन्न योजनाओं का चयन किया गया । समनापुर पंचायत भवन में सरपंच मधु पूषाम की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजन कर योजनाओं का चयन किया गया। सभा के दौरान मुखिया ने कहा कि सबकी योजना सबका विकास के तहत योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनेक योजनाओं के माध्यम से पंचायत विकास कार्य की रूप रेखा तैयार की जाएगी । मुखिया ने ग्राम सभा में मौजूद सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि निश्चित योजना के तहत जो भी कार्य होगा उसे निष्पक्ष रूप से पारदर्शिता के साथ धरातल पर लाया जाएगा । उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की जनता के हित में कोई भी कोताही नही की जाएगी । अगर पंचायत में किसी भी तरह का कोई मामला अधूरा पड़ा हुआ मिला तो उसे किसी भी सूरत पर बख्शा नही जायेगा ।
IMG-20220817-WA0021.jpg
महिला सरपंच ने ग्राम सभा में मौजूद आम लोगों व वार्ड सदस्य सहित अन्य लोगों से अन्य सारी योजनाओं से संबंधित बारी बारी से जानकारी दी । साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत में हर हाल में सारी योजनाओं का लाभ पंचायत वासियों को दिलाना मेरी और आप सबकी भागीदारी होगी । दूसरी तरफ मधु पूषाम ने कहा कि वृद्धा पेंशन, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना सहित कई योजनाएं के बारे में जानकारी दी । साथ ही पंचायत के सर्वागीण विकास को लेकर नये सिरे से कार्य करने की बातें कही । ग्राम सभा के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी – अपनी बातें मुखिया के समक्ष रखी । उस दौरान मुखिया ने सभी लोगों की बातें को बारीकी के साथ सुनते हुए आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा रखी गई सारी बातें पंचायत वासियों के लिए पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष रूप से कार्य को पूरा किया जायेगा । मौके पर पंचायत समनापुर के सरपंच मधु पुषाम,उपसरपंच पप्पू पड़वार (भुवनेश्वर) सचिव ज्ञान सिंह ठाकुर पंच बलराम चौकसे,सारंग चौकसे,जग्गा,सियाबाई गौतम, संदीपा मानिकपुरी,कमल किशोर पंद्रो,अरविंद कुशराम, ऊषा सोनवानी,ममता बंसकार,सोनम कार्तिक, पूजा राय,ममता बाई, पुष्पा पारस,अमरतिया मरावी,भागवती,लक्ष्मी, ओमवती मार्को,सुभद्रा परस्ते, दयालु मरकाम ,राजेश केवट,नरेश मानिकपुरी आदि शामिल रहे।