विद्यार्थी केंद्रित नई शिक्षा नीति-2020" विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

in #dindori2 years ago

IMG-20220803-WA0011.jpg
समनापुर - गवर्नमेंट कालेज समनापुर में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के सहयोग से हिन्दी ग्रंथ अकादमी मप्र, भोपाल के तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता का दिनाँक 03/08/2022 को आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति को जानना तथा विद्यार्थियों में लेखन शैली का विकास करना शामिल है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु कॅरियर सेल की संयोजक डॉ उमा अरमो, समिति सदस्य डॉ सविता मरावी, श्री नारायण प्रसाद सनोडिया, श्री राजेश बोरकर आदि प्रोफेसर्स के प्रोत्साहन से विद्यार्थियों में लेखन के प्रति उत्साह वर्धन किया गया जिससे अधिकाधिक संख्या में विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सेदारी ली। गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता 4 चरणों में होना सुनिश्चित है प्रथम चरण महाविद्यालय स्तर, द्वितीय चरण जिला स्तर, तृतीय चरण संभाग स्तर और चौथा व अंतिम चरण राज्य स्तर पर होना है। प्रथम,द्वितीय और तृतीय (राज्य स्तर पर) प्रतिभागियों को पारितोषिक किताब एवं राशि प्रदान की जाएगी और शेष प्रतिभागियों को प्रोत्साहन सर्टिफिकेट वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।