गजराज के उत्पात से जान माल के हुए नुकसान का शीघ्र मुआवजा देने जिला कांग्रेस ने की मांग

in #dindori2 years ago

गजराज के उत्पात से जान माल के हुए नुकसान का शीघ्र मुआवजा देने जिला कांग्रेस ने की मांग

IMG-20220602-WA0000.jpg

डिंडोरी-आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में जंगली हाथियों के कुनबे ने उत्पात मचाकर जान और माल को भारी नुकसान पहुंचाया है, वन विभाग की लापरवाही से जिले के अनेकों ग्राम वासियों को शारीरिक और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। ग्राम वासियों के सामने रहने और भोजन का संकट छाया हुआ है वन विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सहायता ग्राम वासियों की नहीं की गई है। जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र से जारी पत्र में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया है कि विगत दिवस हमारे जिले में गजराज ने उत्पात मचाकर ग्राम वासियों को बेघर कर दिया, ग्राम वासियों के घरों में रखे अनाजों को चट कर दिया, और अनेकों ग्राम वासियों को शारीरिक रूप से घायल भी कर दिया है। गजराज के उत्पात से ग्रामवासी बेहद भयभीत हैं भारी गर्मी और आ रहे बारिश के मौसम को लेकर चिंता व्याप्त है। हाथियों ने गरीबों के घरों को उजाड़ दिया, फसलों को तबाह कर दिया, घर में रखे अनाजों को खा लिया, और ग्राम वासियों को घायल भी कर दिया है ।

IMG-20220602-WA0001.jpg

ग्राम वासियों के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो चुका है। जिला प्रशासन को चाहिए की तत्काल ग्राम वासियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए जिससे वह अपने और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। बारिश के पूर्व अपने मकानों का निर्माण कर सकें ।हाथी के हमले से जो घायल हुए हैं उनका इलाज समुचित तरीके से कराया जा सके।, और हाथी ने कुचल कर जिस महिला को मौत के घाट उतार दिया है उसके परिवार को भी आर्थिक सहायता राशि शीघ्र प्रदान की जाए।