चुनाव में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर महिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

in #dindori2 years ago

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर महिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

IMG-20220531-WA0096.jpg

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म करने के संबंध में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती संतोषी रामजी साहू ने महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम एसडीएम डिंड़ौरी को ज्ञापन सौंपा है । महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी है जिले में पहले पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीट थी लेकिन वर्तमान में एक भी सीट पिछड़ा वर्ग के लिए नहीं है कमलनाथ जी की सरकार ने 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था लेकिन भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग का हक मारी है एक केंद्र में जुमले बाज बैठा है और प्रदेश में घोषणा बाज बैठे हैं आगमी चुनाव में पिछड़ा वर्ग भाजपा को मुंह तोड़ जबाब देगी
उक्त विषयांर्गत लेख हैं कि मध्यप्रदेश में वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत संपन्न हो रहे हैं जिसमें म.प्र. के पिछड़ा वर्ग को कहीं भी कोई सम्मान जनक आरक्षण नहीं दिया गया है,डिंड़ौरी जिला में मध्यप्रदेश शासन के द्वारा पिछड़ा वर्ग का आरक्षण खत्म कर दिया गया और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग समाज को प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं दिया गया इससे डिंड़ौरी जिला के पिछड़े वर्ग के जनप्रतिनिधि अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं
अत: महामहिम महोदय जी महिला कांग्रेस एवं डिंड़ौरी जिला के क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि मांग करते है कि पिछड़ा वर्ग समाज के सम्मान की रक्षा करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण दिया जाये इस अवसर पर सुमंत्री बाई, लक्ष्मीबाई, रूकमणिबाई, किरणबाई, आशमा बेगम उमाशंकर, राजेन्द्र, उपस्थित रहीं