संवेदनहीन हुए जिले के जिम्मेदार अधिकारी जंगली हाथियों का आतंक

in #dindori2 years ago

संवेदनहीन हुए जिले के जिम्मेदार अधिकारी

दो वर्ष पूर्व जंगली हाथी खा गए थे फसल आज तक नहीं मिला गरीब को मुआवजा

IMG_20220531_185713.jpg

डिंडोरी __ वर्तमान में जिले में लगातार जंगली हाथियों का आतंक बदस्तूर जारी है लगातार हाथियों का झुंड ग्रामीणों के मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं साथ ही ग्रामीणों को चोटिल कर रहे है वहीं जिले का वन विभागीय अमला हाथ पर हाथ धरे बैठा है ऐसा ही मामला है ग्राम पंचायत धमनगांव अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरखपुर है जहां बीते दो वर्ष पूर्व जंगली हाथियों ने उत्पात मचाते हुए जिया लाल बैगा की फसल चौपट कर दिया था वन विभाग सहित राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयो की संवेदनहीनता के परिणाम स्वरूप आज भी बैगा परिवार को मुआवजा स्वरूप मिलने वाली क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिल सकी है ग्रामीण की माने तो वन विभाग सहित राजस्व विभाग के अमले ने क्षतिपूर्ति के लिए नष्ट हुई फसल का मौका मुआयना किया था पर अब तक गरीब परिवार को मुआवजा राशि नहीं मिल सकी है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में बैठे जिम्मेदार गरीबों के प्रति किस हद तक संवेदनशील है ।