ED के खिलाफ कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन मुख्यमंत्री गहलोत को पुलिस ने दिल्ली में लिया हिरासत

in #dilhi2 years ago

ED के खिलाफ कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन,

मुख्यमंत्री गहलोत को पुलिस ने दिल्ली में लिया हिरासत में,
IMG-20220613-WA0076.jpg
कहा-यह तानाशाही रवैया पूरा देश देख रहा है.…

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिल्ली में हिरासत में लिया गया. पुलिस बस में बैठे CM गहलोत ने बयान देते हुए कहा कि ईडी के दफ्तर जाते हुए दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली के एक दूसरे कोने में कहीं पुलिस स्टेशन में ले जाया जा रहा है, लेकिन हम में फिर भी उतना ही जोश और जज़्बा है. {embed} मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, आज जिस तरह कांग्रेस पार्टी के शांतिपूर्ण मार्च को रोका जा रहा है. यह तानाशाही पूरा देश देख रहा. कांग्रेस मुख्यालय की घेराबंदी कर दी गई है. चारों तरफ पुलिस लगा दी गयी है. नेता-कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है. मुझे भी ईडी ऑफिस जाते समय साथियों के साथ हिरासत में लिया है. मुख्यमंत्री गहलोत ट्वीट कर लिखा, ईडी के दफ्तर जाते हुए दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मल्लिकार्जुन खड़गे जी, जयराम रमेश जी, मुकुल वासनिक जी, दिग्विजय सिंह जी, दीपेंद्र हुड्डा जी, पवन खेड़ा जी, पीएल पूनिया जी, गौरव गोगोई जी, मीनाक्षी नटराजन जी समेत कांग्रेस नेताओं को सेन्ट्रल दिल्ली से दूर बस में बैठा कर ले जाया जा रहा है. इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित धनशोधन मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए.इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और राहुल गांधी के प्रति अपना समर्थन जताया. राहुल गांधी ईडी कार्यालय तक जाने के लिए कांग्रेस मुख्यालय से थोड़ी दूर तक पैदल चले. पुलिस ने इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोक दिया. सुबह करीब 11 बजे राहुल गांधी का काफिला ईडी कार्यालय पहुंचा.इससे पहले, पार्टी के प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर पुलिस ने कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और पार्टी मुख्यालय के आसपास धारा 144 लगा दी हैं।