India China Standoff: 'ये 1962 नहीं है...', ध्‍यान से सुन ले चीन, इंडियन आर्मी की कड़ी चेतावनी

in #digras2 years ago

India China Border Tension: भारतीय सेना के पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता ने चीन को चेतावनी दी है। उन्होंने पूर्वी सीमा पर भारत-चीन टेंशन के बारे में बोलते हुए कहा , 'अब भारत 1962 वाला नहीं है और भारतीय सेना सीमा पर किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार है।'india-china-standoff-95645544.jpg
नई दिल्ली: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच भारत ने एक बार फिर से दुनिया को अपनी ताकत से वाकिफ कराते हुए चीन को चेताया है। भारत ने चीन को साफ कहा है कि अब चीन हमें 1962 वाला भारत समझने की भूल बिल्कुल भी ना करें, हम 2022 का अत्याधुनिक देश हैं। देश ने हर मोर्चे पर तरक्की कर ली है। सेना ने कहा कि न केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर के फील्ड में बल्कि हर क्षेत्र में भारत काफी आगे निकल गया है।
सेना ने चीन को चेताते हुए कहा है कि भारत पिछले 60 सालों में अपनी सैन्य शक्ति को बहुत ज्यादा मजबूत कर चुका है। गुवाहाटी में आयोजित दो दिवसीय पूर्वोत्तर स्वाभिमान उत्सव के पहले दिन सेना के पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आर.पी.कलिता ने देशवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा, 'भारतीय सेना किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।'