कहानी पापा के उस ‘चेतक’ की, जो ट्रेन से भी तेज दौड़ता था, पूरा मोहल्ला उस पर मरता था

in #digras2 years ago

आज से 50 साल पहले ऑटो मार्केट में धमाल मचाने वाले चेतक स्कूटर से हम सभी की यादें जुड़ी हुई हैं। उस जमाने में चेतक का क्रेज किसी स्पोर्ट्स बाइक से कम नहीं था। आज हम इसी चेतक की कहानी आपको बताएंगे। साल 1972 में लॉन्च हुआ ये स्कूटर 90 के दशक में कई लोगों के दिल के बेहद करीब था।chetak-95677949.jpg
नई दिल्ली: सुबह के करीब साढ़े 8 बजे नोएडा की जलवायु विहार सोसाइटी में रहने वाले एमएम चावला अपने स्कूटर पर बैठ कर फट-फट की आवाज करते हुए सोसाइटी से निकलते हैं। 67 साल की उम्र में वो रोजाना अपनी पोती को स्कूल छोड़ने जाते हैं। वो आज भी अपने 'चेतक' स्कूटर को एक ओर झुकाकर किक मारते हैं और स्कूटर चलने के लिए स्टार्ट हो जाता है। चावला बताते हैं कि जब उनकी नौकरी लगी थी तब उन्होंने ऑफिस जाने के लिए साल 1980 में ये स्कूटर खरीदा था। लेकिन आज भी उनको ये स्कूटर बेहद प्रिय है। उनके पास कार भी है, लेकिन फिर भी वो चेतक पर चलना पसंद करते हैं। वो बड़े इतराते हुए कहते हैं कि इस स्कूटर ने उनको आज तक जवान बनाए रखा है।