अमेरिका में बहुमत से सिर्फ एक वोट दूर रिपब्लिकन्स! ट्रंप-बाइडन के बीच कांटे की टक्कर

in #digras2 years ago

US Midterm Elections 2022 Results : अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित भारतीय मूल के नेताओं में राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना और प्रमिला जयपाल शामिल हैं।भारतीय-अमेरिकी उद्यमी से नेता बने एवं डेमोक्रेटिक पार्टी से संबंधित श्री थानेदार रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार मार्टेल बिविंग्स को मात देते हुए मिशिगन से कांग्रेस (संसद) का चुनाव जीतने वाले पहले भारतीय अमेरिकी बने।us-midterm-elections-95418680.jpg
वॉशिंगटन : अमेरिका में कांग्रेस के चुनावों में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है। मध्यावधि चुनाव के वोटों की गिनती अभी भी जारी है जिसमें जीतने वाली पार्टी अमेरिकी कांग्रेस पर नियंत्रण करेगी। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में 209-191 के अंतर के साथ रिपब्लिकन्स आगे चल रहे हैं लेकिन सीनेट में 49-48 के मामूली अंतर के साथ मुकाबला करीब-करीब बराबरी का है। गर्भपात कानून और अर्थव्यवस्था कुछ ऐसे मुद्दे हैं जो इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हुए। हालांकि चुनाव के नतीजे रिपब्लिकन्स की उम्मीद से अलग हैं जिन्होंने 'एकतरफा जीत' की भविष्यवाणी की थी।