इरफान पठान के 4 छक्कों से India Legends रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के फाइनल में

in #digras2 years ago

खेल डैस्क : रायपुर के मैदान पर इंडिया लीजेंड्स ने इरफान पठान की तेजतर्रार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को हराकर रोड सेफ्टी विश्व सीरीज 2022 के फाइनल में जगह बना ली है। ऑस्टे्रलिया लीजेंड्स ने पहले खेलते हुए बेन डंक के 46 तो डोलन के 35 रनों की बदौलत 171 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी इंडिया लीजेंड्स ने नमन ओझा के 90 तो इरफान पठान के 37 रनों की बदौलत जीत हासिल कर ली।उक्त मैच बुधवार शाम को खेला गया। ऑस्ट्रेलिया टीम जब 17 ओवर खेल चुकी थी तो बारिश आ गई। इसके चलते यह मैच वीरवार दोपहर 3.30 बजे शिफ्ट कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड्स ने कल के स्कोर से आगे बढ़ते हुए 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। ओपनिंग पर शेन वॉटसन और डूलन ने उन्हें बेहतरीन शुरूआत दी थी। वॉटसन जब 21 गेंदों में 30 रन बनाकर आऊट हुए तो ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स का स्कोर 60 रन हो गया था। डूलन ने 36 तो फाग्र्यूसन ने 10 रन बनाए।

इसी बीच बेन डंक ने 26 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 तो कैमरून व्हाइट ने 18 गेंदों में 1 चौके और दो छक्कों की मदद से स्कोर 171 के पास पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी इंडिया लीजेंड्स की शुरूआत सधी हुई रही। सचिन के 10 रन पर आऊट होने के बाद सुरेश रैना 11 तो युवराज सिंह 18 रन पर आऊट हो गए। स्टुअर्ट बिन्नी 2 तो युसूफ पठान भी एक ही रन बना पाए। लेकिन इसी बीच नमन ओझा ने एक छोर संभालकर हिटिंग जारी रखी।

ओझा और इरफान ने अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाए और इंडिया लीजेंड्स को जीत दिला दी। नमन ने 62 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 90 तो इरफान पठान ने 12 गेंदों में दो चौके और 4 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के डिरक नैनस सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 56 रन दे दिए। कप्तान शेन वाटसन ने 16 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

बता दें कि रोड सेफ्टी विश्व सीरीज 2022 बारिश से प्रभावित रही है। इंडिया लीजेंड्स ने अब तक पांच में से केवल दो ही मुकाबले जीते हैं लेकिन इसके बावजूद वह फाइनल में है। क्योंकि उनके तीन मुकाबले बारिश से प्रभावित रहे थे। अंक बंटने और नेट रन रेट में ऊपर होने के कारण इंडिया लीजेंड्स को फायदा मिला और वह फाइनल में पहुंच गई। इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ही टक्कर दे रही थी जोकि पांच मैचों में भारत के बराबर 14 अंक बनाए हुए थी। लेकिन उनकी नेट रन रेट कम होने का फायदा भारत को मिला। 2022_9image_17_50_470142659irfanpathan-ll.jpg