मध्य प्रदेश के पन्ना में आदिवासी मजदूर महिला को मिला बेशकीमती हीरा

in #diamond2 years ago

मध्य प्रदेश के पन्ना में एक आदिवासी मजदूर महिला को एक बेशकीमती हीरा मिला है. 4.39 कैरेट के इस हीरे की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

गेंदा देवी सोमवार को जंगल में लकड़ी बीनने गई थी उसी वक़्त उसे रास्ते में चमकीला पत्थर दिखाई दिया. वह उसे उठा कर ले आईं और इसके बारे में पति को बताया.

लेकिन उन्होंने उसे मामूली पत्थर समझा. लेकिन दो दिन बाद हीरा व्यापारी ने उसे कीमती हीरा बताया जिसके बाद उसे हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है.

हीरा कार्यालय उसे नीलाम किया जाएगा. उससे 12 प्रतिशत रॉयल्टी और 1 प्रतिशत टैक्स काटकर बाकी पैसा गेंदा बाई को दे दिया जाएगा.

गेंदा बाई का परिवार अब इन पैसों से बेटी की शादी करना चाहता है और मकान बनाना चाहता है. गेंदा बाई और उसका परिवार मजदूरी करके और लकड़ी बेचकर अपना घर चलाते हैं.
727247ce-010d-4d83-9855-75f04f7e1d3b.jpg