छात्रों को तनाव से उबरने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

in #dholpur2 years ago

कोटा। शिक्षा नगरी कोटा में कोचिंग छात्रों को तनाव से उभारने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास रही है और छात्रों से संवाद भी किया जा रहा है। ऐसे में आर्ट आफ लिंविंग भी छात्रों को तनाव से उभारने के लिए प्रशासन का सहयोग कर रही है इसी कडी में आर्ट आफ लिंविंग ने हेल्पलाइन पोस्टर बनाया है। जिसके विमोचन जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणान ने कलेक्ट्रेट सभागार में किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि कोटा शहर में देश के हर कोने से लाखो स्टूडेंट्स अपना भविष्य बनाने के लिए आते है। ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि इन छात्रों की हर कदम पर सुरक्षा और मदद की जाए। इसलिए आज हेल्पालाइन पोस्टर जारी किए गए है। इन सभी पोस्टरांे को कोचिंग संस्थानो और हाॅस्टलस पर लगाए जाएगंे। ताकि इन नम्बरों पर सम्पर्क कर कोई भी स्टूडेंट्स अपनी परेशानियां बता सके और उस समस्या को हम लोगो द्वारा दूर किया जा सके। निश्चित रूप से ये छात्रों की मदद के लिए काफी लाभदायक सिद्द होगा। वहीं कोचिंग संस्थानो और हाॅस्टल्स के साथ मिलकर छात्रो को तनाव से उभारने और बेहतर माहौल देने के लिए पोलिसी बना ली है। जिसको जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।IMG-20220601-WA0258.jpg