नाराज ग्रामीणों ने विधायक और इंजीनियर को बनाया बंधक।

in #dholpur2 years ago

भागलपुर।नवगछिया केबिहपुर विधानसभा के खरीक प्रखंड के लोकमानपुर पंचायत सिहकुंड गांव में कटाव निरोधी कार्य की मांग को लेकर बिहपुर विधायक को ग्रामीणों ने बंधक बनाया।
बिहपुर ग्रामीणों ने इंजीनियर शैलेंद्र को कटाव निरोधी कार्य की मांग को लेकर बंधक बनाया है। लोकमानपुर पंचायत के सिंहकुंड गांव में विधायक मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सभा करने गांव पहुंचे थें ,तभी ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेर लिया।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गांव में कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक विधायक को गांव से बाहर जाने नहीं दिया जाएगा। विधायक को ग्रामीणों घेर कर बैठे हुए हैं। विधायक का मोबाइल भी छीन लिया गया है।
विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने इस घटना को अपने फेसबुक पर भी पोस्ट किया है।

ज्ञातव्य हो कि गांव के पास कोसी नदी का भीषण कटाव हो रहा है। कटाव निरोधी कार्य की मांग गांव के ग्रामीण कर रहें हैं। कटाव नहीं रोका गया तो कयी लोगों का घर नदी में विलीन हो जायेगा। विभाग द्वारा कोई अभी तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। कटार निरोधी कार्य आरंभ नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने विधायक को बंधक बना लिया है।IMG-20220612-WA0020.jpg

Sort:  

बायदे पूरे ना करे तो ऐसा ही होना चाइए