राज्य सभा इलेक्शन के बाद थाने में पेश हुई विधायक चंद्रकांता मेघवाल

in #dholpur2 years ago

कोटा।राज्यसभा चुनाव का पटाक्षेप होने के बाद विधायक चंद्रकांता मेघवाल आखिरकार कोटा के महावीर नगर थाने में पेश हुई। दरअसल 5 साल पुराने एक प्रकरण में महावीर नगर थाना पुलिस ने विधायक चंद्रकांता मेघवाल को पेश होने का नोटिस दिया था। विधायक महोदया के पेश नहीं होने पर उन्हें दूसरा नोटिस दिया गया। इस पूरे मामले को राज्यसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा था। प्रदेश सरकार चंद्रकांता मेघवाल को 10 जून को राज्यसभा की वोटिंग से वंचित करना चाहती थी। हालांकि इस मामले में अदालत ने चंद्रकांता मेघवाल को राहत प्रदान करते हुए 13 जून तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई है।।चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि 5 साल पुराना मामला है उनके अपने लोगों को चालान बनाने के नाम पर परेशान किया गया लाठीचार्ज किया गया सूचना मिलने पर वह खुद महावीर नगर थाने पहुंची थी और इसी दौरान पुलिस से झड़प होने पर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। इस दौरान व्यस्तता के चलते नहीं आ सकी थी और फिलहाल इस मामले में महावीर नगर थाना अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हो चुकी हैं। Screenshot_20220613_072256.jpg

Sort:  

Supar

जोरदार