जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से मॉक ड्रिल किया गया।

in #dholpur2 years ago

धौलपुर। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से अपनी व्यवस्थाओं को परखने के लिए शनिवार शाम को मॉक ड्रिल की गई। जिसमें पुलिस कंट्रोल रूम से सभी विभागों को चंबल लिफ्ट परियोजना के गोदाम पर आतंकी हमला किए जाने तथा कुछ लोगों के मारे जाने की सूचना दी गई। इस सूचना से पुलिस एवं प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद धौलपुर जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल एवं एसपी धर्मेंद्र सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके अलावा भारी पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंच गया। वही 108 एंबुलेंस काफी देरी से पहुंची। जिस पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की।

जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल और एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अपनी व्यवस्थाओं को परखने के लिए धौलपुर शहर के सैंपऊ रोड पर लाठ खेड़ा हनुमान जी मंदिर के पास स्थित चंबल लिफ्ट योजना के गोदाम पर आतंकी हमले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम से दिलवाई गई। जिसमें सबसे पहले पचगांव चौकी पुलिस मौके पर पहुँची। वहीं 108 एंबुलेंस सबसे बाद में देरी से पहुंची। इस दौरान पुलिस जवानों ने पूरा रेस्क्यू किया। ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल धौलपुर पहुंचाने का भी रिहर्सल किया गया। साथ ही आतंकियों को पकड़ने व बम को निष्क्रिय करने का भी रिहर्सल किया गया। साथ ही जवानों ने मोर्चा संभालते हुए पूरी व्यवस्थाएं सम्भाल ली। मॉक ड्रिल में पुलिस सहित अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद पाई गई, हालांकि 108 एंबुलेंस की भारी लापरवाही सामने आई है। जिसे लेकर जिला कलेक्टर ने कार्रवाई की बात कही है।

अनूप शर्माScreenshot_20220730_220116.jpg