Burari (Delhi) बंगाली संस्कृति व रीति रिवाज से की गई मां दूर्गा की पूजा #aa_news ‎@AA News

in #dharm2 years ago

AA News Video ..

...
दिल्ली के बुराड़ी में बंगाली संस्कृति व रीति रिवाज से की गई मां दूर्गा की पूजा, लगाया गया सुंदर पंडाल
नवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे भारत में आयोजित किए जाएं दुर्गा पूजा के धार्मिक कार्यक्रम। बुराड़ी इलाके में भी बंगाली समुदाय के रह रहे लोगों ने दुर्गा पूजा पर धार्मिक कार्यक्रम का किया आयोजन। कार्यक्रम के दौरान नृत्य मंडली ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से मां दुर्गा के बारे में लोगों को दिखाई पूरी कहानी। मां दुर्गा और काली ने किस तरह असुरों का किया वध। कत्थक डांस के माध्यम से किया गया मंचन।
कार्यक्रम राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के लक्ष्मी विहार में आयोजित किया गया। यहां मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने के लिए हर रोज सैकड़ों की संख्या में भक्तों पहुंचते हैं। बुराड़ी इलाके में बंगाल से जुड़े हुए जो लोग रहते हैं उनके द्वारा बंगाल की संस्कृति मैं ही इस दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया। बंगाल के रीति रिवाज और विधि विधान से पूरे 9 दिनों तक यहां मां दुर्गा की पूजा अर्चना सैकड़ों भक्त मिलकर करते हैं और भव्य आरती का भी आयोजन किया जाता है। ऐसे में जो भक्त इस पूजा अर्चना में पहुंचते हैं वह आरती के समय झूमते हुए भी दिखाई दिए। मां भगवती मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर या भक्त जब ढोल और नगाड़े बजे तो खुद को रोक नहीं पाए। कार्यक्रम के दौरान रेवती कलांजलि डांस ग्रुप द्वारा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति किया गया जिसमें मां काली ने विभिन्न स्वरूपों में किस तरीके से राक्षसों का वध किया उसको अपने नृत्य कला द्वारा प्रस्तुत किया है जिसे देखकर पंडाल में उपस्थित सभी भक्त भावविभोर हो उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा। चाहे वह महिषासुर का वध हो या फिर रक्तबीज का संहार सभी को अपने नृत्य के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई