व्यास पूर्णिमा पर गुरु के चरणों में शिष्यों ने शीश झुकाया।

in #dhanla2 years ago

IMG-20220713-WA0259.jpg/ धनला- धनला कस्बे में आज गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर संतोषी माता मंदिर परिसर में आज संत शिरोमणि राधेश्याम महाराज को उनके शिष्यों ने गाजे-बाजे के साथ में आराधना की। इस अवसर पर संत राधेश्याम महाराज ने कहा कि संसार में जिस भी व्यक्ति से अच्छी बातें सीखने को मिलती है वह गुरु के समान ही होता है। जो भी व्यक्ति अंधकार से उजाले की ओर ले जाए वह व्यक्ति गुरु ही होता है, मानव वन में व्याप्त बुराई रूपी जहर को दूर करने में गुरु का विशेष योगदान होता है गुरु पूर्णिमा आयोजन समिति से जुड़े हुए सुरेंद्र चौहान ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के 1 दिन पूर्व शानदार भजन संध्या का आगाज किया गया, दूसरे दिन मारवाड़ गोडवाड मेवाड़ एवं प्रवासी लोगों ने संत राधे श्याम से आशीर्वाद लिया।