बालिका विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित, ग्रामीणों में विरोध

in #dhanla2 years ago

धनला राज्य सरकार के आदेशानुसार धनला में बालिका माध्यमिक विद्यालय को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम करने से हिंदी माध्यम में पढ़ने वाली बालिकाओं का भविष्य अंधकार मय हो गया है। आधे अधूरे संसाधनों से शुरू अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में अध्यापक की कमी से जूजने के साथ ही बालिका विद्यालय में हिंदी माध्यम से पढ़ने वाली बालिकाएं पढ़ने के लिए नजदीक में विद्यालय नही होने से अभिभावक भी असमंजस में है। वहीं शिक्षा विभाग से जुड़े हुए अधिकारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंकर सिंह उदावत ने कहा कि जो बालिकाएं हिंदी माध्यम में पढ़न चाहती है वह हिंदी माध्यम जोकि दूसरी पारी में इसी विद्यालय में प्रवेश ले सकती है। उनके लिए विद्यालय दो पारी में चलेगा जहां प्रथम पारी में अंग्रेजी माध्यम एवं दूसरी पारी में हिंदी माध्यम रहेगा। धनला पी ओ गीदाराम बंजारा ने बताया कि बालिकाओं को प्रवेश दिया जा रहा है, अभिभावकों को चिंता की आवश्यकता नहीं है। परंतु विभागीय आदेश अभी तक विद्यालय में नहीं आने के कारण अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षक भी असमंजस में है।