मारवाड़ जंक्शन को रेलगाड़ियों के समय परिवर्तन को लेकर मिली सौगात ।

in #dhanla2 years ago

IMG-20220927-WA0246.jpg

धनला- 29 सितंबर/ निकटवृति मारवाड जंक्शन मे कोरोना के लगभग ढाई वर्ष बीत जाने के बाद अब रेलयात्रियों को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा आम जनता की मांग के बाद सौगात दी गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा जारी वर्किंग टाइम टेबल के अनुसार अब बीकानेर से दादर की ओर जाने वाली बीकानेर एक्सप्रेस सायं 7 बजकर 50 मिनट पर मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी एवं 7 बजकर 55 मिनट पर दादर के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार दादर से बीकानेर की ओर आने वाली राणकपुर एक्सप्रेस जो कि रात्रि 3 बजे बाद मारवाड़ जंक्शन पहुंचती थी अब यह रेलगाड़ी पूर्व संचालित समय के अनुसार प्रातः 7 बजकर 25 पर मारवाड़ जंक्शन पहुंचकर 7 बजकर 30 पर बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगी । हरिद्वार से अहमदाबाद की ओर जाने वाला हरिद्वार मेल के समय में भी पूर्ण निश्चित समय से 30 मिनट पहले आगमन होने के संकेत मिले हैं। कुछ अन्य रेलगाड़ियों में भी आंशिक परिवर्तन किए गए हैं। श्री साई दर्शन सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्रसिंह मीणा ने बताया कि लंबे समय के बाद विशेषकर जोधपुर जाने वाले अपडाउनर को इस गाड़ी का लाभ मिल सकेगा। मीणा ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव , उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा, अजमेर मंडल रेल प्रबंधक नवीन परशुरामका सहित अनेक अधिकारियों व इस राणकपुर एक्सप्रेस के समय परिवर्तन को लेकर प्रयास किए जाने वाले सभी ब्रॉडगेज संघ पदाधिकारियों मीडिया व अन्य का आभार व्यक्त किया है। मीणा ने बताया कि रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर हाथलारी वाले वेंडर्स को भी रोजगार मिला है।