एक दिवसीय साफा प्रशिक्षण शिविर 31 जुलाई को बासनी मैं

in #dhanla2 years ago

IMG-20220721-WA0206.jpg धनला- निकटवर्ती बासनी गांव में जय राजपूताना संघ द्वारा संचालित जय राजपूताना संघ शाखा मारवाड़ जंक्शन की ओर से एक दिवसीय विशेष साफा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी गजेंद्र सिंह कुंपावत ने बताया कि जय राजपूताना संघ समय-समय पर साफा प्रशिक्षण शिविर, समर भूमि शिविर जय राजपूताना संघ भारत के हर राज्य एवं जिलों में हर महीने आयोजित किए जाते हैं जिसमें अनेकों समाज बंधुओं को साफा प्रशिक्षण साफा बांधने एवं क्षात्र-धर्म के नियम सिखाए जाते हैं इस मौके पर समस्त समाज बंधु उपस्थित रहते हैं जय राजपूताना संघ के संस्थापक भवर सिंह रेटा एवं विप्सा रेटा, जय राजपूताना संघ भारत की नींव रखी थी आज पूरे भारत में जय राजपूताना संघ के सदस्य अच्छा कार्य कर रहे हैं समाज हित के लिए समय-समय पर शिविर साफा प्रशिक्षण शिविर क्षत्राणी कल्प योजना अन्य कई योजनाओं से समाज में जागरूकता ला रहे हैं आज एक दिवसीय साफा प्रशिक्षण शिविर को लेकर विशेष बैठक रखी गई जिसमें मारवाड़ जंक्शन तहसील संयोजक अजीत सिंह कुंपावत हितेंद्र सिंह , कैलाश सिंह जैतावत पाली संयोजक, सुरेन्द्र सिंह, मनिष सिंह मीडिया प्रभारी गजेंद्र सिंह कुंपावत आदि समस्त जय राजपूताना संघ सेवक मौजूद रहें।