पशु तस्करों ने हेड कांस्टेबल को कुचलकर मार डाला

in #dhanghata2 years ago

पशु तस्करों ने हेड कांस्टेबल को कुचलकर मार डाला

धनघटा थाना क्षेत्र के रहने वाले सिपाही धर्मवीर यादव

कुशीनगर के NH-28 में पुलिस टीम ने की थी घेराबंदी, रोकने पर सीधे पुलिसकर्मी पर चढ़ा दी गाड़ी

कुशीनगर में पशु तस्करों की गाड़ी के रौंदने से सिपाही की हुई मौत

किशोर बेटे ने पिता की चिता को दी मुखाग्नि दी तो रो पड़े लोग
Screenshot_2022-06-16-07-01-12-65_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6.jpg

धनघटा। मंगलवार की रात कुशीनगर जिले में पशु तस्करों को रोकने के प्रयास में जान गंवा चुके पुलिस कर्मी धर्मवीर यादव का शव बुधवार की शाम गांव पर पहुंचा तो चीख-पुकार मच गई। पत्नी व बच्चों की चीख-पुकार से वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। पुलिस कर्मी के अंतिम दर्शन के लिए उनके दरवाजे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
धनघटा क्षेत्र के सीयर खुर्द गांव निवासी राम अनुज यादव के बड़े बेटे धर्मवीर यादव वर्ष 2005 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाने पर थी। मंगलवार की रात पशुओं से लदी पिकअप बिहार जाने की सूचना मिली। उसी सूचना के आधार पर सिपाही धर्मवीर यादव ने पशुओं से लदी पिकअप को रोकने का प्रयास किया। उसी दौरान पशु तस्करों की गाड़ी ने कांस्टेबल धर्मवीर यादव को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे मे मौके पर ही सिपाही की मौत हो गई। जैसे की घटना की सूचना परिजनों को मिली तो परिवार में चीख-पुकार मच गई। पत्नी मीरा जहां रोते-रोते अचेत हो जा रही थीं, वहीं, 14 वर्षीय बेटा पीयूष और 11 वर्षीय बेटी यांशी पिता की मौत की सूचना पर बिलख उठीं। धर्मवीर की मौत की सूचना क्षेत्र में फैली। नाते-रिश्तेदार समेत क्षेत्र के तमाम लोग उनके दरवाजे पर पहुंचकर शव के आने का इंतजार करने लगे। देर शाम जब धर्मवीर का शव सीयर खुर्द गांव पहुंचा। सरयू नदी के बिड़हर घाट पर 14 वर्षीय बेटा पीयूष ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो र्गइं। भारत माता की जयघोष के साथ लोगों ने पुलिसकर्मी को अंतिम विदाई दी।

Sort:  

सर हमने आपकी खबरों को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा