धनउगाही में लिप्त हैं तहसीलदार कोर्ट में कार्यरत प्राइवेट मुंशी

in #dhanghata2 years ago

धनघटा तहसील कार्यालय में कर्मियों की कमी के चलते कार्यालय के अलग- अलग पटल समेत कोर्ट में रखे गए प्राइवेट मुंशी तहसील पहुंचने वाले वादकारियों से धनउगाही करने में जुटे हुए हैं। वादकारी से धनउगाही करने का ताजा मामला गुरुवार को तब सामने आया जब एक वादकारी तहसीलदार के निर्देश पर उक्त प्राइवेट मुंशी के पास पहुंचकर अपनी पत्रावली को खोजकर निकालने के लिए कहा। वादकारी द्वारा तहसीलदार के निर्देश का हवाला देते हुए जैसे ही पत्रावली खोजकर निकालने के लिए प्राइवेट मुंशी से कहा गया तत्काल प्राइवेट मुंशी द्वारा उक्त वादकारी से पत्रावली खोजकर निकालने के एवज में 100 रूपए की मांग खुलेआम कर दी गई। वादकारी ने पत्रावली निकालने के तहसीलदार के फरमान का हवाला दिया तो उसके बाद भी प्राइवेट मुंशी के उपर कोई असर नहीं पड़ा। प्राइवेट मुंशी ने दो टूक कहा कोई साहब कहा हो लेकिन 100 रूपया लेने के बाद ही पत्रावली खोजकर निकालूंगा। अंत में से प्राइवेट मुंशी की शिकायत परेशान होकर वादकारी ने प्राइवेट मुंशी के धनउगाही के खेल की शिकायत दूरभाष पर एसडीएम से की तो एसडीएम ने तहसीलदार कोर्ट के प्राइवेट मुंशी का मामला होने के चलते तहसीलदार को मामले की जानकारी देने के लिए वादकारी से कहा तो पीड़ित वादकारी ने तहसीलदार को पूरे मामले की जानकारी दी जिसपर तहसीलदार ने तत्काल उक्त प्राइवेट मुंशी को कोर्ट से बाहर निकालने का भरोसा वादकारी को देते हुए मामले का पटाक्षेप करा दिया।