चाकू की नोक पर जेठ ने किया महिला संग दुष्कर्म का प्रयास

in #dhanghata2 years ago

चाकू की नोक पर जेठ ने किया महिला संग दुष्कर्म का प्रयास
पीडिता की लिखित शिकायत पर आरोपी के पिता को हिरासत मे लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ
पूर्व मे भी जेठ ने जबरिया पीडिता के साथ कर चुका है दुष्कर्म
जाच के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई, प्रभारी निरीक्षक

धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित महिला ने बृहस्पतिवार को धनघटा थाने पर लिखित तहरीर देते हुए यह आरोप लगाया है कि उसका जेठ चाकू दिखाकर बुधवार की देर रात करीब 11:00 बजे उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। जिसका विरोध करने पर उसके ससुर व उसकी सास भी जेठ का साथ देते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता द्वारा फोन करने पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने किसी तरह से सुलह समझौता कराकर पीडिता को
उसके घर में पनाह दिलाई। जानकारी के अनुसार धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती लगभग 5 वर्ष पूर्व घर से भागकर दूसरे समुदाय के युवक के साथ शादी कर ली। शादी के बाद उसे एक बेटा और एक बेटी पैदा हुए और उसका पति रोजी-रोटी के चक्कर में पूना शहर मे रहता है। घर पर पीडिता अकेले अपने दो बच्चों के साथ परिवार से अलग रहती है। पीड़िता ने गुरूवार को धनघटा थाने पर लिखित तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की रात करीब 11:00 बजे उसका जेठ शमसुद्दूहा पुत्र किताबुल्लाह उसके घर में घुस गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो चाकू दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म करना चाहा तो पीड़िता ने शोर शराबा मचाना शुरू कर दिया। इतने में उसके ससुर किताबुल्लाह और सास भी पहुंच गए और पीड़िता को घर से बाहर निकालने लगे। पीड़िता ने बताया कि 112 नंबर पर फोन करके उसने पुलिस को बुलाया मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से सुलह समझौता करा कर उसे घर मे पनाह दिलाई।पीड़िता ने बृहस्पतिवार को धनघटा थाने पर लिखित तहरीर देते हुए आरोपी जेठ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पीड़िता द्वारा तहरीर मिलते ही पुलिस ने पीड़िता के ससुर किताबुल्लाह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक धनघटा केडी सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिए गए तहरीर की जांच की जा रही है और उसके ससुर किताबुल्लाह को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है जांच में आरोप सत्य पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए हरहाल मे आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
सुदर्शन प्रसाद त्रिपाठी