हैंसर-धनघटा को नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर लोगों ने मनाई खुशी

in #dhanghata2 years ago

IMG-20220719-WA0049.jpgIMG-20220719-WA0051.jpgहिन्दू जागरणमंच के प्रान्तीय अध्यक्ष राकेश पाठक की अगुआई में धनघटा चौक पर जमकर हुई आतिशबाजी, बाटी मिठाईयां

प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में मंगलवार को बहुप्रतिक्षित प्रस्तावित नगर पंचायत हैंसर बाजार-धनघटा को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की घोषणा की खबर सोशलमीडिया पर प्रसारित होते ही हैंसर बाजार- धनघटा कस्बावासियों सहित आसपास के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। हिन्दू जागरणमंच के प्रान्तीय अध्यक्ष गोरक्ष प्रान्त राकेश पाठक की अगुआई में मंगलवार हैसर बाजार और धनघटा चौक पर जमकर आतिशबाजी की गई और लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। विदित हो कि नवगठित नगर पंचायत हैसर बाजार-धनघटा विगंत करीब 2 वर्षों से काफी चर्चा का विषय बना रहा। शुरूआती दौर में प्रस्तावित नगर पंचायत हैसर बाजार में धनघटा ग्राम पंचायत को स्थान नहीं मिला था। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में प्रदेश सरकार ने बाजार-धनघटा को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की घोषणा की। खबर सोशलमीडिया पर प्रसारित होते ही हैसर बाजार-धनघटा कस्बावासियों सहित आसपास के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। हिन्दू जागरणमंच के प्रान्तीय अध्यक्ष गोरक्ष प्रान्त राकेश पाठक की अगुआई में मंगलवार को धनघटा चौक पर जमकर आतिशबाजी की गई और लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। विदित हो कि नवगठित नगर पंचायत हैंसर बाजार-धनघटा विगत करीब 2 वर्षों से काफी चर्चा का विषय बना रहा। शुरूआती दौर में प्रस्तावित नगर पंचायत हैसर बाजार में धनघटा ग्राम पंचायत को स्थान नहीं मिला था। इसे लेकर धनघटा ग्राम पंचायत के लोगों ने इस पर आपत्ति जताया था। राकेश पाठक ने तत्कालीन विधायक व राज्यमंत्री श्रीराम चौहान से मिलकर उक्त प्रस्तावित नगर पंचायत में धनघटा ग्राम पंचायत को शामिल किए जाने की मांग किया साथ ही नगर विकास मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तत्कालीन एसडीएम धनघटा को सौंपा था। विगत दिनों लखनऊ में नगर विकासमंत्री से भेंट कर राकेश पाठक ने एक बार फिर धनघटा ग्राम पंचायत को नगर पंचायत में शामिल किए जाने का मांग पत्र सौंपा जिसे संज्ञान में लेंकर नगर विकास मंत्री ने इसके निराकरण का निर्देश प्रशासन को दिया। स्थानीय प्रशासन ने धनघटा ग्राम पंचायत को नगर पंचायत में शामिल करते हुए नए परिसीमन की सूची शासन को प्रेपित कर दिया। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में प्रदेश सरकार ने हैसर बाजार-धनघटा को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की घोषणा कर दी। सरकार के
इस निर्णय पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए राकेश पाठक ने कहा कि क्षेत्रीय लोगों के संघर्ष ने रंग दिखाया और परिणाम स्वरूप हैसर बाजार-धनघटा को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के विकास की गति तेज हो जाएगी। तमाम सुविधाएं जो नगरवासियों के लिए निर्धारित हैं वे अब धनघटा-हैसर बाजार क्षेत्र के लोगों को मिलने लगेगी। श्री पाठक की अगुआई में धनघटा और हैसर बाजार चौक पर मंगलवार को लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर लक्ष्मी नरायण दूबे राजेन्द्र सिंह, शत्रुघ्न शर्मा, शिवशंकर मिश्र, चन्द्रशेखर गुप्ता, प्रदीप, रामसुरेमन यादव, विजय चौधरी, 'शिवशंकर गुप्ता, लालजी गुप्ता, रामप्रसाद मोदनवाल, रामसरन, इन्द्रजीत, फूलचन्द, प्रहलाद समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहे।