कुआनो नदी में नहाते समय डूब रहे छः युवकों में से 3 युवक डूबे, 6घंटे बाद भी नहीं लगा पता

in #dhanghata2 years ago

महुली थाना क्षेत्र के ग्राम सांखी स्थिति कुआनों नदी में बृहस्पतिवार को शाम 6 बजे के करीब नहाने गये आधा दर्जन युवक डूब रहे थे । मौके पर पर मौजूद मछुआरों और चरवाहों ने तीन युवकों को किसी तरह सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया। लेकिन तीन अन्य डूबे युवकों की तलाश में महुली पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से नदी में खोजी अभियान शुरू कर दिया है। लेकिन सफलता नही मिल सकी।
जानकारी के अनुसार महुली थाना क्षेत्र के सांखी निवासी 21 वर्षीय चन्दन राय, 16 वर्षीय अनुराग राय उर्फ छोटू राय पुत्रगण अयोध्या राय के साथ रिस्तेदारी में आये 18 वर्षीय आकाश राय उर्फ प्रिंस राय पुत्र डब्लू राय निवासी धनरौड़ा कौड़ीराम गोरखपुर तथा इसी तरह गांव में दूसरे परिवार के फूलचन्द्र राय के घर रिस्तेदारी में आये मोनू पुत्र रविन्द्र निवासी धनरौड़ा कौड़ीराम गोरखपुर ,शुभम पुत्र अज्ञात निवासी मंझरिया खलीलाबाद, अतुल राय पुत्र अज्ञात निवासी उतरावल एक साथ गांव के दक्षिण स्थित कुआनो नदी में स्नान करने पहुंचे थे। स्नान करते समय गहराई में जाने से सभी युवक डूबने लगे। तो शोर मचाना शुरू कर दिया। चारवाहों और मछुआरों ने दौड़कर पहुंचे। कुछ लोगो ने नदी में छलांग लगा दिया। नदी की धारा के बीच किसी तरह मोनू, शुभम और अतुल को नदी से सकुशल निकाल लिया गया। लेकिन चन्दन राय, अनुराग उर्फ छोटू राय और आकाश उर्फ प्रिंस राय का पता नही चल सका। सुचना पर पहुचे महुली इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह मय फोर्स पहुंच गए। छोटी नाव और स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से नदी में डूबे तीनो युवकों की तलाश में खोजी अभियान चला दिया है लेकिन सफलता अभी तक नही मिल सकी।

Sort:  

बहुत, दुःखद हादसा