बकरीद का त्योहार नजदीक देख बकरों के भाव बढ़े

in #dhanghata2 years ago

21_07_2020-goat_20532738-1.jpgतहसील क्षेत्र में 15 से 20 हजार कुर्बानी देने वालों ग्रामीणों रुपये तक बिक रहे हैं बकरे
बकरीद का त्योहार नजदीक देखकर कुर्बानी वाले बकरों की कीमत बढ़ गई है। लोग कुर्बानी देने के लिए बकरों की खरीद में जुट गए हैं। व्यापारी भी महुली क्षेत्र में गांव-गांव घूम कर बाजार में बकरीद के अवसर पर बकरों की विक्री करके भारी मुनाफा कमाने की लालच में बकरों को ढूढ़ कर उसकी एडवांस खरीद कर रहे है ।
व्यापारियों के अलावा द्वारा की जा रही बकरे की खरीद के कारण बकरों की कीमत में यह इजाफा हुआ है । जो बकरे पूर्व में 4 से 5 हजार ₹ में मिलते थे उनकी कीमत आज 15 से 20 हजार ₹ हो गई है। बकरीद के अवसर पर निरोग और हिष्ट पुष्ट बकरे की कुर्बानी देने का प्राविधान है। बकरी पालन करने वाले महुली क्षेत्र के महुलिया खुर्द गांव निवासी युनूस ने बताया कि इस वर्ष बकरियों को रोगमुक्त रखने के लिए टीकाकरण नहीं किया गया जिससे बकरियों में बीमारी अधिक हो गई। बीमार होने से कुर्बानी के लिए पाले गए तमाम बकरों की मौत हो गई जिससे कुर्बानी वाले बकरों की संख्या क्षेत्र में कम है इसी लिए बकरों की कीमत में इजाफा हुआ है । युनूस ने बताया कि बीमारी के कारण बकरों की हुई मौत से बकरी पालने वाले लोगों का भारी नुकसान भी हो गया है ।