खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने निकिता आर.ओ. प्लांट का किया गया निरीक्षण, दिया नोटिस

in #dfo2 years ago

Screenshot_20220811-190552_1DM.jpg

झांसी। शासन द्वारा खुले तेल की बिक्री एवं खुले में खाद्य पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। जिलाधिकारी झाँसी रविन्द्र कुमार के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही करते हुये नमूने संग्रहीत किये गये तथा प्रयोगशाला में जॉच हेतु भेजे गये। रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त विधिक कार्यवाही की जायेगी। विशेष अभियान के अंतर्गत 01 से 11 अगस्त तक कुल 32 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु राजकीय खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किए गए। जिसमें दूध और दुग्ध पदार्थों से निर्मित मिठाइयों के 12 नमूने तथा खाद्य तेल वनस्पति के कुल 14 संग्रह नमूने संग्रहित किए गए रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Screenshot_20220811-190607_1DM.jpg

इस बार जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा दतिया गेट बाहर स्थित निकिता आर०ओ० प्लांट की लगातार मिल रही शिकायतों पर निरीक्षण किया गया और नोटिस जारी करते हुए 15 दिवस में कमियों को दूर करते हुए सुधार लाए जाने के निर्देश दिए गए। यदि उक्त समयावधि में सुधार नहीं होता है तो विधिक कार्यवाही की जाएगी।