देवरिया में छात्रों को लेकर जा रही स्कूली वैन पलटी

in #devriya2 years ago

खुखुंदू (देवरिया)

देवरिया के खुखुंदू क्षेत्र में छात्रों से भरी वैन सोमवार की सुबह सड़क किनारे पलट गई । आसपास के लोग मौके पहुंचे और आनन-फानन वैन में सवार दो दर्जन छात्रों को बाहर निकाला। छात्रों को हल्की चोटें आई थी जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और स्कूल संचालक और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली।
खुखुंदू थाना क्षेत्र के नरौली भीखम गांव के समीप एक प्राइवेट स्कूल है। स्कूल प्रबंधक ने बच्चों को आने जाने के लिए वाहन की सुविधा दी है । बच्चों को ले जाने के लिए वैन सोमवार की सुबह खुखुंदू कस्बे में गई थी । जहां से लगभग दो दर्जन बच्चों को वैन चालक बैठा कर वापस स्कूल आ रहा था। अभी वह कस्बा के विद्या मंदिर स्कूल के समीप ही पहुंचा था कि वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसा होते ही वैन में सवार बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। शोर सुन आस-पास के लोग दौड़ कर घटनास्थल पहुंचे। लोगों ने वैन में सवार बच्चों को एक-एक कर बाहर निकाला। सूचना पर मौके पर खुखुंदू थानेदार नवीन चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायल बच्चों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया। घटना से कस्बा में हड़कंप मच गया। परिजन छात्रों की जानकारी लेने के लिए स्कूल में पहुंचने लगे । उधर किसी बच्चे के गंभीर नहीं होने से स्कूल प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस संबंध में पूछे जाने पर थानेदार नवीन चौधरी ने बताया कि एक स्कूल की वैन पलट गई थी। बच्चों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। कोई गंभीर नहीं था।
IMG_20220830_111949.jpg