अवैध शराब संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर लगातार की जा रही है कार्रवाई

in #devas2 years ago

IMG-20220907-WA0038.jpg

अवैध शराब संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर लगातार की जा रही है कार्रवाई

जिले में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर पकड़ी देसी-विदेशी मदिरा व महुआ लाहन

देवास - कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पांडेय के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी की अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्रवाई में देवास शहर के व्रत अ, ब एवं व्रत कन्नौद, बागली एवं सोनकच्छ में होटल ढाबों एवं अलग-अलग स्थलों पर कार्रवाई की गई।
जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पांडेय ने बताया कि की गई कार्रवाई में व्रत “अ” में कुल 5 प्रकरण कायम किए गए, जिसमें ग्राम बोरखेड़ी में 2 प्रकरणों में 19 कैन वियर, 16 पाव विदेशी मदिरा एवं 13 पाव देशी मदिरा प्लेन के जप्त किए गए। स्वागत ढाबा, मनोरंजन ढाबा, न्यू अपना ढाबा पर 3 प्रकरण कायम किए गए, जिसमें 20 बोतल बियर देसी मदिरा प्लेन के 15 पाव एवं दो पाव विदेशी मदिरा के जप्त किए गए। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वृत “ब’’ में कुल 2 प्रकरण कायम किए गए जिसमें 10 कैन बियर और देशी मदिरा प्लेन के 15 पाव जप्त किए गए। व्रत कन्नौद में मालजीपुरा, कलवार एवं कुसमानिया में कुल 4 प्रकरण कायम किए गए, जिसमें 30 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा 100 किलो महुआ लाहन एवं देसी मदिरा प्लेन के 10 पाव जप्त किए गए।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार वृत बागली में नेवरी में मंगल-दा ढाबा तथा साईं कृपा ढाबा पर 10 बियर एवं 12 पाव देसी मदिरा प्लेन के जप्त कर 2 प्रकरण बनाए। वृत सोनकच्छ में कुल 3 प्रकरण कायम किए गए जिसमें दौलतपुर में देसी मदिरा प्लेन के 15 पाव जप्त किए गए। उन्होंने बताया कि भौंरासा स्थित हंटर ढाबे से 8 केन बियर एवं महाकाली ढाबे से देसी मदिरा प्लेन के 50 पाव जप्त की तथा प्रकरण दर्ज किए। कार्यवाही में कुल 16 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए हैं।
कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, डीपी सिंह, उमेश स्वर्णकार, प्रेम यादव, दिनेश भार्गव आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, नितिन सोनी, आशीष गुप्ता, दीपक टटवाड़े, गोविंद बढ़ावदिया, राजेश जोशी, अरविंद जिनवाल एवं नगर सैनिक स्टाफ द्वारा कार्रवाई की गई