माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 85.60 प्रतिक्षत अंक लाकर ध्रुव आचार्य ने गांव का नाम रोशन किया

in #desuri2 years ago

IMG-20220601-WA0146.jpgमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बारहवीं विज्ञान संकाय का बुधवार को जारी परिणाम में खिंवाड़ा कस्बे के बालाजी चिल्ड्रन पेरेडायज विद्यालय के छात्र ध्रुव आचार्य पुत्र एडवोकेट निर्मल आचार्य सचिव बालाजी मंदिर ट्रस्ट खिंवाड़ा ने बोर्ड में 85.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया ,
गौरतलब है कि निर्मल आचार्य वरिष्ठ पत्रकार एवम एडवोकेट भी है ,
पिता आचार्य ने बताया गुरुजनों का विशेष सहयोग साथ ही बच्चे की मेहनत का परिणाम बताया ,

इससे पहले दसवी बोर्ड में भी 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे ,

इस मौके पर मारवाड़ विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ,रानी प्रधान श्याम कंवर गिरधारीसिंह मेड़तिया ,समाज सेवी नारायण सिंह अकडावास , खिंवाड़ा सरपंच श्रीपाल वैष्णव , पिलोवनी सरपंच किशोर सिंह राजपुरोहित ,समाज सेवी नरपत सिंह उदावत , बालाजी ट्रस्ट अध्यक्ष घीसूलाल पुनमिया , उपाध्यक्ष केवलचंद मांडोत , कोषध्यक्ष दीपेश सोनी , मेला कमेटी अध्यक्ष बहादुर सिंह उदावत , खिंवाड़ा थानाधिकारी जय सिंह चारण ,व्यापार संघ अध्यक्ष तेजाराम चौधरी, मोतीलाल शर्मा , जसवंत सिंह उदावत , एडवोकेट जितेंद्र सिंह मागरतलाव , जितेंद्र शर्मा , पिंटू सांखला , राकेश आचार्य , सहित कई जनों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी ,