आखिर क्यू बना देसूरी चारभुजा घाट सेक्शन बना हादसों का जॉन

in #desuri2 years ago

देसूरी चारभुजा नाल में हादसों को दौर लगातार जारी है आए दिन कोई न कोई वाहन हादसे का शिकार हो रहे है गुरुवार को अहमदाबाद से 50 श्रद्धालुओं से भरी हुई बस परशुराम महादेव दर्शन के लिए जा रहे थे जो अचानक देसूरी नाल में पंजाब मोड़ के पास ब्रेके फेल होने से चटान से टकरा कर पलट गई चालक की सूज बुज से बड़ा हादसा होते होते बच गया जैसे ही चालक को पता चला कि बस के ब्रेक फेल हो गए तो बस चालक ने बस में सवार श्रद्धालुओ को बचाने के लिए बस को चट्टान से टकरा कर बस को पलट दी नही तो बस पास ही 50 फिट के करीब खाई में जा गिरती जिससे बड़ी घटना हो सकती थी मगर बस चालक की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया बस चालक गम्भीर घायल हो साथ एक दर्जन के करीब श्रद्धालु भी घायल हो गए जिनको राहगीरों की मदद से चारभुजा चिकित्सालय पहुचाया जहा 7 श्रद्धालुओं की हालत गम्भीर होने से राजसमन्द रेफर किया गया सूचना पर चारभुजा व देसूरी पुलिस व देसूरी तहसीलदार कैलाश इणानिया मोके पर पहुच घायलो की सहायता उनको चारभुजा पहुचाया ।हादसे को लेकर ग्रामीणों में भी रोष बना हुआ है तेज ढलान सकडा रास्ता ओर गुमावदार मोड़ हादसों का कारण बना हुआ है न जाने कब इस सड़क मार्ग का पुनः निर्माण होगा और हादसों की रोकथाम होगी सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कईं बार विरोध प्रदर्शन भी किया और जोधपुर हाई कोर्ट में अपील भी की गई जिसको हाई कोर्ट ने पुनः निर्माण को लेकर जवाब भी मांगा है IMG-20220616-WA0227.jpg
IMG-20220616-WA0010.jpg

Sort:  

Good coverage

So sad

दुखद घटनाए हो रही है राजस्थान सरकार से उम्मीद है कि जल्द से जल्द पुनः निर्माण हो