कुम्भलगढ़ अभ्यारण में वन्यजीव गणना में पैंथर की संख्या में हुआ इजाफा

in #desuri2 years ago

Screenshot_2022_0707_140114.jpgकुम्भलगढ़ अभ्यारण क्षेत्र में 2022 की हुई वन्य जीव गणना के आंकड़े विभाग द्वारा जारी करने के बाद कई वन्य जीवों में बढ़ोतरी हुई तो कई वन्य जीव लुप्त होने के कगार पहुचगए साथ ही कई वन्य जीव में धीरे धीरे कम होते नजर आ रहे जिससे वन्य जीव प्रेमियों व वन विभाग में खुशी के साथ चिंता भी सताने लगी है ।वन्य जीव गणना के अनुसार 24 पैंथर व 128 सांभर सहित सियार की तादात बढ़ी वही मरु लोमड़ी,चीतल काला हिरण, उड़न गिलहरी ,पेंगोलिन ,सारस दिखाई नही दी जो ये प्रजाति कुम्भलगढ़ अभ्यारण क्षेत्र से वन्य जीव लुप्त होते नजर आ रहे है साथ ही भेड़िए,जंगली सुअर,चौ चिंगा, भालू,लोमड़ी की तादात भी धीरे धीरे कम होती जा रही है वही शिकारी पक्षी 58 मेसे 51 व गिद्ध भी 65 मेसे 39 गिद्ध ही नजर आर जो वन्य जीव प्रेमियों व वन विभाग के चिंता का विषय बना हुआ है