हरीओम आश्रम में 13वें संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन। कस्बे गणमान्य लोग रहे मौजूद।

in #desuri2 years ago

हरीओम आश्रम में 13वें संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन। कस्बे गणमान्य लोग रहे मौजूद।

लगातार 13वें सप्ताह से साप्ताहिक मंगलवार को जारी सुंदरकांड पाठ

देसूरीIMG_20220830_190954.jpg अरावली पर्वतमाला की गोद मे स्थित में हरीओम आश्रम में नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर में हरीओम आश्रम व पंचमुखी हनुमान मंडली द्वारा रामचरितमानस सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का आयोजन किया गया। मंगलवार की देर रात तक हरीओम आश्रम में नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर के 13 वें मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में हरीओम आश्रम व पंचमुखी हनुमान मंडली के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। वही आपको बताते चलें कि हरीओम आश्रम व पंचमुखी हनुमान द्वारा विगत कई महीनों से प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का आयोजन किया जाता है। संगीतमय पाठ के बाद आरती व महाप्रसाद के वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाता है। वही स्थानीय निवासी भवर शिशोदिया व जयंती लाल सुथार ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ व गीतों व दोहों की सुंदर प्रस्तुति दी वही आचार्यो ने कहा कि कलियुग में भगवान का नाम लेने से ही मनुष्य भवसागर पार हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रभु नाम के स्मरण मात्र से ही समस्त पाप कट जाते हैं। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड बजरंगबली की अराधना है। इसके पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं। विश्व के कल्याण की भावना से हरीओम आश्रम व पंचमुखी हनुमान मंडली के सदस्य इस कार्यक्रम का साप्ताहिक आयोजन करते हैं। जिसमे सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहते हैं।

इस दौरान हरीओम देसूरी कृषि सहायक अधिकारी महेंद्र कुमार चोधरी, कृषि पर्वेक्षक ललित गर्ग,धर्मपाल सिंह, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष डॉक्टर नथाराम चोधरी,, मंत्री मोहन सिंह, रमेशचंद्र देवपुरा ,देसूरी सरपंच केसाराम भील,उपसरपंच भवानी सिंह राठौड़,,, वार्ड पंच भीमसिंह राठौड़, गोविंद दास वैष्णव,अशोक वैष्णव,,वागाराममेघवाल,,शिवलाल, ,कलपेश,,प्रहलादसिंह,छगनलाल पंडित ,कैलाश वैष्णव, रामसिंह, ,,मीठालाल ,अरविंद भाई,सोहन लाल,आदि रहे मौजूद।