देसूरी सीएचसी में चिकित्सको के छह खाली पद भरने की मांग की

in #desuri2 years ago (edited)

54TLbcUcnRm4Bw8fmw3Y3jKxZNqRKMeUkC1sseZ85krufAEQ96kCnESXkJJDFa7zVWVmKQApDKdrE7RiUsLuXmijfjJ72VZ9Vh5p2R1EsA5dqs6KAis7dEDsnpbSwKy1Qu4utQR4r.jpegदेसूरी।पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा, पीसीसी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ,पूर्व सांसद बद्रीराम व क्षेत्रीय कांग्रेस नेता रतन जणवा को ट्विटर, फेसबुक पर पर ट्वीट कर व ईमेल भेजकर देसूरी सीएचसी में चिकित्सको के छह खाली पद भरने की मांग की।
उन्होंने लिखा कि देसूरी सीएचसी एक डॉक्टर के भरोसे हो गई हैं। एकमात्र चिकित्सक चिकित्सा प्रभारी व बीसीएमओ का चार्ज एक साथ सम्भाल रहे हैं। जब डॉ. फारूक अहमद राठेड़ के रिटायर्ड हो गए व डॉ.अरूण नेमा को जोजावर भेज दिया गया। देसूरीनाल में अक्सर हादसे होते रहते है। लेकिन देसूरी सीएचसी में एक ही चिकित्सक होने से अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई हैं। जबकि यहां सात चिकित्सकों के पद सृजित हैं।