कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की कन्हैया लाल के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

in #desuri2 years ago

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की कन्हैया लाल के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांगIMG-20220706-WA0004.jpg
-कन्हैया लाल की आत्मा की शांति के लिए किया हवन
उदयपुर में कन्हैया लाल साहू की निर्मम हत्या करने वाले हत्यारों व उनके सहयोगियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पदाधिकारियों ,जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आज माण्डलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के नेतृत्व में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, व मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन बिजौलिया उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को सौंपा।ज्ञापन से पूर्व पूर्व विधायक धाकड़ ने बिजौलिया खनिज विभाग कार्यालय परिसर में स्थित उत्तम शिखरेश्वर महादेव मंदिर में कन्हैया लाल साहू की आत्मा की शांति के लिए विद्धवान पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ हवन किया।उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल साहू हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए माण्डलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने इसे मानवता के लिए कलंक बताया ओर इस हत्याकांड के दोषी हत्यारों व उनके सहयोगी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर आज माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कोंग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के नेतृत्व में भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन बिजौलिया उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को दिया।इस अवसर पर बिजौलिया प्रधान आशा कुमारी भील, उपप्रधान कैलाश धाकड़, जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी, सरपंच संघ के अध्यक्ष मोहनलाल धाकड़, थडोदा सरपंच राजेश धाकड़, गोपाल पूरा सरपंच रामलाल धाकड़,मांगटला सरपंच गणेश बलाई, लक्ष्मी खेड़ा सरपंच शांति देवी बलाई, सलावटिया सरपंच एजनदेवी भील, उपसरपंच वीरेन्द्र धाकड़, पंचायत समिति सदस्य, विनीता गोखरू, मांगीलाल धाकड़, जयलाल बलाई, कांतादेवी धाकड़, पूर्व सरपंच दुर्गा लाल बलाई, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, विक्रम सोनी,एस सी प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष कुँज बिहारी मेहर, पूर्व महिला ब्लॉक अध्यक्ष शोभा टांक, ब्लॉक सचिव मुकेश खटीक,पूर्व सरपंच शिवराज सिंह, राजकुमार सेन,दिनेश धाकड़, एन एस यू आई के प्रदेश संयोजक कपिल मेवाड़ा,बालकिशन खटीक,अनिल जैन, अनिल राव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Sort:  

👍