कंवरपुरा विद्यालय में 7 शिक्षकों के पद रिक्त, बच्चों की पढ़ाई बाधित

in #desuri2 years ago (edited)

IMG-20220810-WA0012.jpgकंवरपुरा विद्यालय में 7 शिक्षकों के पद रिक्त, बच्चों की पढ़ाई बाधित
ग्राम पंचायत सिंघनिया के गांव कंवरपुरा में संचालित नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों से बच्चों की पढ़ाई बाधित होने का मामला सामने आया है। ग्रामीण अमृत सिंह, गोविंद पटेल, सुरेश शर्मा आदि ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार गांव का विद्यालय हाल ही उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत हुआ है जिसमें वर्तमान में 11 कक्षाएं संचालित हैं परंतु 7 शिक्षकों के पद रिक्त होने के कारण बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है उन्होंने बताया कि स्थानीय विद्यालय में राजनीतिक विज्ञान, हिंदी साहित्य एवं इतिहास विषयों के व्याख्याता के पद रिक्त चल रहे हैं तो वही अंग्रेजी विज्ञान एवं गणित के पहले से ही रिक्त हैं जिसके कारण बच्चों के पढ़ाई बाधित हो रही है तथा स्थानीय विद्यालय में प्रवेश कराने से अभिभावक कतरा रहे हैं।

गणित शिक्षक का पद चार साल से रिक्त

ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय विद्यालय में गणित विषय के वरिष्ठ अध्यापक का पद विगत 4 वर्षों से रिक्त चल रहा है जिसका प्रतिकूल प्रभाव बालकों की पढ़ाई पर पड़ रहा है ग्रामीणों ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से रिक्त पदों को शीघ्र करवाने की मांग की है।

समस्या का समाधान करेंगे

जानकारी पर टोडाभीम सीबीईओ भंवर सिंह मीना ने बताया कि रिक्त पदों की समस्या का समाधान नई भर्ती से ही संभव है फिर भी कुछ विषयों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे= भंवर सिंह मीना, सीबीईओ टोडाभीम