स्लग -धन्यवाद प्रस्ताव के साथ भाजपा की जिला कार्यसमिति का समापन हुआ।

in #desuri2 years ago

स्लग -धन्यवाद प्रस्ताव के साथ भाजपा की जिला कार्यसमिति का समापन हुआIMG-20220708-WA0005.jpg

एंकर -खबर करौली से है जहाँ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा की ईआर सीपी को लेकर सीएम गहलोत झूठ फैलाने का कार्य कर रहे है आगामी 9 और 10 जुलाई को भाजपा के सभी मंडलों की मंडल कार्यसमिति करने के दिशा निर्देश दिए|2023 में कांग्रेस मुक्त राजस्थान बनाने का भाजपा पदाधिकारियों ने संकल्प लिया |प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा की अग्नीपथ योजना के नाम पर विरोधी दल भ्रम फैलाना बंद करें,उन्होंने बताया की भाजपा कार्यकर्त्ता समाजसेवी की तरह कार्य कर रहे है मुकेश दाधिच ने बताया की केंद्र सरकार जन कल्याण और लोक कल्याण को समर्पित है भाजपा के द्वारा प्रत्येक विधानसभाओं में जिला स्तर पर समिति बनाई जाएगी।जो कांग्रेस सरकार द्वारा अब तक किए गए कार्यों की निगरानी की समीक्षा कर प्रदेश नेतृत्व को भिजवाने का कार्य करेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा,उन्होंने कहा की नाकाम सरकार बदहाल शिक्षा,कांग्रेस के काले राज में हो गई है |भाजपा जिलाध्यक्ष बृजलाल डीकोलिया ने कहा की राजस्थान में कांग्रेस ने स्थानांतरण को एक उद्योग बना दिया है |जिले में स्वास्थ सेवाएँ बदतर है,वही मंच संचालन धीरेन्द्र बैंसला ने किया,करौली जिला कार्यसमिति की बैठक मेहंदीपुर बालाजी सूर्य महल पैलेस में प्रातः11बजे से आयोजित हुई| मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ संपन्न हुई। उन्होंने कहा की 2023 में राजस्थान से इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प करवाया । वही राज्य में आज महिला दुष्कर्म,साइबर क्राइम,बेरोजगारों द्वारा आत्महत्या,बिजली दरों,पेट्रोल व डीजल की दरों और परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान देश में नंबर एक पर आगया है |वही पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव और पूर्व विधायक रमेश मीणा ने कहा कि हर घर तिरंगा के जरिए 20 करोड़ों लोगों को भाजपा में जोड़ने की तैयारी है उन्होंने केंद्र की आर्थिक नीतियों की भी सराहना की जिला महामंत्री हरीसिंह बैरवा ने कार्यसमिति में पधारने वाले समस्त पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। मिडिया प्रभारी मुकेश सालौत्री ने बताया कि कार्यसमिति बैठक में पूर्व विधायक रमेश मीणा,पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामराज मीणा,धर्मों डागूर,पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र मीणा,सपोटरा प्रधान प्रतिनिधि हंसराज बालोती,प्रदेश सहसंयोजक राजेंद्र शेखपुरा,एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री शेरसिंह मीणा, ज़िला संगठन सहप्रभारी गौरधन सिंह,महामंत्री गजेंद्र सिंह जादौन,जिला उपाध्यक्ष सुमिरन, श्याम सिसोदिया,सतपाल डागूर, पुष्पेंद्र सैनी,मुकेश सालौत्री,चेतराम, राजेंद्र शर्मा,वृजेश गुरुजिला सुरेश गुप्ता,अंकित शर्मा,अजीत बीजलपुर,नाहर सिंह चौधरी, प्रहलाद ,पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक ,मंडलो के अध्यक्ष योगेश ,गजेंद्र सिंह रतियापुरा,नमोनारायण ,चरन सिंह,रवीना,चन्द्र कला ,नंद किशोर,मुरारी लाल,रूपसिंह ,विनोद , देवेंद्र सिंह,सीताराम शर्मा,राजेश पाल,गोपाल सिंह,यादराम ,जनक सिंह,उत्तम मंडल प्रभारी सहित अपेक्षित लोग मौजूद रहे |

Sort:  

👍

सर जी आपकी 10 खबरों को लाइक कर दिया गया है