सादड़ी में बुधवार से जैन मुनियों का चातुर्मास प्रारंभ,शोभायात्रा के साथ होगा मंगल प्रवेश

in #desuri2 years ago

सादड़ी में बुधवार से जैन मुनियों का चातुर्मास प्रारंभ,शोभायात्रा के साथ होगा मंगल प्रवेशIMG-20220706-WA0007.jpg

सादड़ी। सादड़ी में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में चार मुनियों व दो साध्वियों का चातुर्मास निमित्त बुधवार को नगर प्रवेश होगा। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए श्रावक संघ जोरशोर से जुटा हुआ हैं।

श्रावक संघ के अध्यक्ष श्री नवरत्नमल पुनमिया एवं महामंत्री श्री मुकेश पुनमिया ने बताया कि उपप्रवर्तक महाश्रमण श्री विनयमुनि म.सा. 'वागीश', उपप्रवर्तक प्रवचन गजकेसरी श्री गौतममुनि म.सा. गुणाकर',तपोकेसरी श्री संजयमुनि म.सा. 'सरल',तत्वचिंतक श्री सागरमुनि म.सा. 'शुभम ',श्रमणी तप चंद्रिका श्री मनिषाश्री म.सा., प्रवचनाकार श्री पूर्वाश्री म.सा. का बुधवार को प्रातः 8.15 बजे मंगल प्रवेश होगा।
यह आयोजन महावीर भवन स्थानक में आयोजित होगा। इस आयोजन की सफलता के लिए श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष श्री नवरतनमल पुनमिया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रविण सोलंकी,उपाध्यक्ष श्री धनपत बलदोटा,श्री जीवनराज पुनमिया,श्री निमित पुनमिया,महामंत्री श्री मुकेश पुनमिया,कोषाध्यक्ष श्री अमृत खिंवेसरा,ट्रस्टी श्री महेन्द्र बलदोटा,श्री पोपट पुनमिया,व्यवस्थापक श्री मोतीलाल परिहार सहित सभी कार्यकर्ता इस आयोजन की सफलता के लिए जुटे हुए हैं।

'साधु-संतो का शोभायात्रा के साथ होगा मंगल प्रवेश'

आयोजकों ने बताया कि शोभा यात्रा सुबह 8.15 बजे श्री ताराचंदजी कावेडीया स्मारक (आकरीया से) महावीर भवन धर्मस्थानक तक निकलेगी। तत्पश्चात धर्मसभा सुबह 10 बजे रावला श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान जैन बड़ा मंदिर के पास आयोजित होगी। सकल श्री जैन संघ स्वामीवात्सल्य श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ न्याति नोहरा भवन भूत पिपली के पास आयोजित होगा।

'अखिल भारतवर्षीय स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस के पदाधिकारी करेंगे आतिथ्य'

चातुर्मास मंगल प्रवेश कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतवर्षीय स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनंदमल छल्लाणी चैन्नई,अतिथि विशेष राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री अशोककुमार मेहता,राष्ट्रीय कार्यकारी महामंत्री श्री राजीव जैन दिल्ली,निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पारसमल मोदी मुंबई,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नेमीचंद चोपड़ा पाली,श्री अविनाश चौरड़िया पूना,राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा राजेन्द्र गोखरू भीलवाड़ा,राष्ट्रीय महिला महामंत्री श्रीमती प्रेमलता प्रकाश बुरड, बैंगलोर,राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री दीपक भटेवरा टीनू इंदौर, प्रांतीय अध्यक्ष पंचम जोन मुंबई-पुणे श्री सुनील कांतिलाल बाफना घोडनदी उपस्थित रहेंगे। मंगल प्रवेश निमित्त जीवदया गोशाला में लापसी व हरा घास चारा वितरण किया जाएगा।

'22 सम्प्रदायों के एकीकरण से श्रमण संघ की हुई थी स्थापना'

बता दे कि सादड़ी नगर को सन 1952 में वृहत साधु सम्मेलन कराने का अवसर मिला था। मरुधर केसरी श्री मिश्रीमल म.सा की प्रेरणा से श्री वीर लोकाशाह जैन गुरुकुल बना। ऐतिहासिक रूप से 22 सम्प्रदायों के एकीकरण से श्रमण संघ की स्थापना भी सादड़ी में हुई। महाराणा प्रताप के विश्वस्त श्री ताराचंद कावेडीया का स्मारक भी सादड़ी में ही है। श्री संतोषचंद म.सा. एवं श्री रूपचंद म.सा. के गुरु भजन सम्राट, कविवर्य श्री मोतीलालजी म.सा. की जन्मस्थली भी सादड़ी ही है। मरुधर केसरी श्री मिश्रीमल म.सा. एवं लोकमान्य संतश्री रूपचन्द म.सा. की विशेष कृपा दृष्टि सादड़ी संघ पर रही है। चातुर्मास कर रहे तत्वचितक श्री सागरमुनिजी म.सा. "शुभम्" की दीक्षाभूमि भी निकटवर्ती साण्डेराव ही है।

Sort:  

👍