68 वां स्काउट गाइड अधिवेशन एवं भामाशाह सम्मान समारोह 29 जुलाई को नाडोल में

in #desuri2 years ago

देसूरी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सादड़ी का वार्षिक अधिवेशन 29 जुलाई को आशापुरा माताजी मंदिर नाडोल में आयोजित होगा। पुरूषोत्तम पुरी गोस्वामी सचिव स्थानीय संघ सादड़ी ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था प्रधान एवं युनिट लीडर भाग लेंगे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा देसूरी मोहनलाल बलाई ने बताया कि कोरोना काल के कारण अधिवेशन 2 वर्ष तक आहूत नहीं किया जा सका 68 वा वार्षिक अधिवेशन एवं स्थानीय संघ परिषद के निर्वाचन का कार्य भी इस दौरान किया जाएगा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन किया जाकर सत्र 2022 23 और सत्र 2021 22 एवं सत्र 20-21 बजट को स्वीकृति प्रदान की जाएगी एवं सभी कर्मठ एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं का अभिनंदन भी किया जाएगा विशेष अधिवेशन में भामाशाह श्री उमेद मल सुथार के द्वारा करवाए गए हट के निर्माण के उपलक्ष में उनका बहू मान किया जाएगा 2022 23 में शिविर आयोजित करने एवं स्काउट गाइड संस्था की गतिविधियों को प्रभावी करने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे साथ ही साथ अधिवेशन मैं 18वीं जंबूरी जो रोहट पाली में आयोजित की जा रही है इसमें भी स्थानीय संघ के भाग लेने वाले यूनिट्स भी का भी चयन किया जाएगा अधिवेशन को सफल बनाने के लिए महेंद्र सिंह गहलोत नारलाई,मेघाराम परिहार, लक्ष्मण लाल राठौड़,कर्माराम राठौड़, चेनाराम सोलंकी कोषाध्यक सहित सभी कार्यकर्ता पूर्ण निष्ठा के साथ अपना कार्य कर रहे हैं जिन विद्यालयों की कोटामनी व उधोग पर्व की राशि बकाया है वह राशि साथ लेकर आयेंगें।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.