सरथुर में नदी से अतिक्रमण हटाने की मांग,दिया ज्ञापन

in #desuri2 years ago

IMG_20220728_153546.jpg
देसूरी। बड़ौद ग्राम पंचायत के सरथुर गांव में नदी से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए देसूरी उपखण्ड राजलक्ष्मी गहलोत को ज्ञापन दिया। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि ग्राम सरथुर के खसरा नंबर 244 गैर मुमकिन नदी पर गांव के ही वरदाराम ,तेजाराम,गणाराम,मगनाराम अचलाराम घांची ने अतिक्रमण कर अवैध कब्जा कर रखा है। मिट्टी डालकर अतिक्रमण करने के कारण बारिश का पानी अवरुद्ध होकर आम रास्ता में डायवर्ट हो रहा है। ऐसे में बारिश के पानी से आम रास्ता टूट गया है। जिससे लोगो को आवागमन में परेशानी हो रही है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि उक्त अतिक्रमियों ने नदी में अवैध कब्जे कर तारबंदी भी कर दी थी,जो बारिश में टूट गई है। ग्रामीणों ने एसडीएम से तुरन्त अतिक्रमण हटवाने की मांग की।
इस दौरान सुरेन्द्र सिंह,गणपत सिंह,भूराराम,गजाराम,नरेन्द्र सिंह,लक्ष्मणसिंह, मांगूसिंह, उमेदसिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Sort:  

Please follow me and like my post sir🙏🙏🙏🙏