कौशल विकसित करने 25 बालिकाओं को दिया प्रशिक्षण

in #desuri2 years ago

IMG-20220809-WA0034.jpg

देसूरी। नारलाई ग्राम पंचायत भवन में महिला कल्याण संस्था ने 45 दिन तक प्रशिक्षण शिविर चलाकर पच्चीस लड़कियों को कौशल प्रशिक्षण दिया। इस शिविर में सिलाई व ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया गया।मंगलवार को सरपंच शेखर मीणा के आतिथेय में समापन कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर प्रशिक्षण लेने वाली लड़कियों को संस्था की ओर से प्रमाण-पत्र वितरित किए। सरपंच शेखर मीणा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस परीक्षण से बालिकाएं आत्मनिर्भर निर्भर बनेगी। संस्था की लक्ष्मी रेगर ने कहा कि हुनर आधारित व्यवसाय शुरू करने पर आर्थिक सम्बल मिलेगा।
इस दौरान नारलाई सरपंच शेखर मीणा,लक्ष्मी रेगर,आशा,मुस्कान,आफरीन, फरीदा इत्यादि मौजूद थे।

Sort:  

Good job

हमने लाइक कर दी आप भी करे