नो दिवसीय रामलीला आयोजित होगी।

in #desuri2 years ago

देसूरी/पालीIMG-20220926-WA0360.jpg श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान मे नो दिवसीय रामलीला आयोजित होगी।
श्री रामलीला कमेटी व नगरपरिषद के सहयोग से नो दिन चलने वाली रामलीला का विधिविधान से मंच पूजन कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष जीवराज चौहान व निर्देशक हरिचरण वैष्णव के हाथो से किया गया व साथ है मंच निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया
रामलीला कमेटी के सचिव परमेश्वर जोशी ने बताया कि इस बार की रामलीला 47वीं रामलीला होगी। पिछले
20 दिनों से सिन्धी कोलोनी स्थित संतकंवर राम धर्मशाला मे रामलीला का पुर्व अभ्यास चल रहा है स्थानीय कलाकारों के अथक प्रयासों से पाली मे आज भी जीवंत रामलीला का सजीव चित्रण किया जाता है
मंच पूजन के समय रामलीला कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष जीवराज चौहान , निर्देशक हरिचरण वैष्णव सह निर्देशक गणेश परिहार, हिरालाल व्यास, एम एम बोडा, सह सचिव नीलम बंसल, प्रवक्ता मांगुसिहं दुदावत, पुरणचंद परमार ,रामसुख पायक, देवीलाल पंवार , ज्ञान चन्द राठौड़, हरिश चौहान , संजय चौहान , मांगीलाल तंवर, रोहित शर्मा, अंकित शर्मा, बुधाराम, आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।