ग्रामीणों ने राशि एकत्रित कर बीमार गायों का किया उपचार*

in #desuri2 years ago

IMG-20220925-WA0238.jpgनारलाई* . गुड़ा पृथ्वीराज में युवाओं ने रॉयल ग्रुप गौ सेवा समिति ग्रुप बनाकर ग्रामीणों व प्रवासियों से एक लाख 35 हजार रुपए एकत्रित कर ग्राम में लम्पी से ग्रसित गायों का उपचार शुरू करने के साथ दवाइयां व लड्डू बना कर सेवा कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने बताया कि युवाओं ने रॉयल ग्रुप गौ सेवा समिति का गठन करने के बाद ग्रामीणों व प्रवासियों से सहयोग राशि एकत्रित की। गायों के उपचार के लिए सेनेटाइजर, दवाइयों के लड्डू बनाकर कस्बे के आखरिया चौक, चारभुजा मंदिर के पास, तालाब के पास, महादेव सर्किल, अंबेडकर सर्कल, मेला मैदान लंपी वायरस से पीड़ित गायो को लड्डू खिलाने एवं गम्भीर गायों का पशु चिकित्सक गिरधारीलाल, कपूरचंद सैन, दिलीप प्रजापत, अशोक सम्राट, भरत सुमन, गणेश देवासी, पुष्पेंद्र सुमन, जगदीश, छगन सुमन, प्रकाश, नरेश चौधरी, नरेश मेघवाल, तेजपाल सैन, देवेंद्र चौधरी, उत्तम, संजय सुमन सहित ग्रामवासियो के सहयोग से सेवा कार्य शुरू किया