शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षकों के स्वाभिमान को कभी ठेस नहीं पहुंचाने देंगे---डॉ.जैतावत

in #desuri2 years ago

शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षकों के स्वाभिमान को कभी ठेस नहीं पहुंचाने देंगे---डॉ.जैतावतIMG-20220918-WA0001.jpg
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा देसूरी कि बैठक हरिओम आश्रम देसूरी में अध्यक्ष डॉ.विक्रमसिंह जैतावत की अध्यक्षता व जिला संगठन मंत्री विजेन्द्र कुमार निर्मल,जिला मिडिया प्रभारीअल्लारक खां पठान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कि गई। बैठक को संबोधित करते हुए जैतावत ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षकों के स्वाभिमान को कभी भी ठेस नही पहुंचाने देंगे चाहें उसके लिए हमें किसी भी हद तक संघर्ष करना पड़े तो भी हम करेंगे, उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक हमेशा शिक्षा, शिक्षक ,शिक्षार्थी व राष्ट के हितों में कार्य करता है व हमेशा शिक्षा के प्रति जागरूक रहता है। परन्तु अन्य विभागों के बिना कैडर का ध्यान नही रखते हुए गलत हस्तक्षेप के कारण शिक्षण कार्य बाधित हो होता जा रहा है, इन व्यवस्थाओं को लेकर शिक्षक वर्ग असंतोष व आक्रोश व्याप्त है इसका जल्द समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन आंदोलन का रूख अपनाना पड़ेगा।
जिला मिडिया प्रभारी ने कहा कि संघ के सदस्य अपने कत्तर्व्यो का पालन करते हुए विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्यों के साथ हमेशा अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत रहता है , प्रशासन द्वारा विधालयों मे शनिवारिय गतिविधियों के निरीक्षण मे बिना कैडर का ध्यान रखते हुए कार्मिक लगाएं गये उसका भी संघ विरोध करेगा,एंव शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य कराये जाते है उसका भी संगठन बार बार विरोध प्रकट किया जा रहा है अब मजबूरन महा आदोंलन हेतु विवश होना पडेगा,बैठक को जिला संगठन मंत्री विजेन्द्र कुमार निर्मल ने अपने सम्बोधन मे कहां कि संगठन की मजबूती सदस्यता से होती है राष्ट्रीय संघ राजस्थान का सबसे वृद्ध संगठन है,इस सत्र मे सम्पूर्ण जिले के साथ देसूरी उपशाखा मे सदस्यता बड़ी है सभी का आभार प्रकट किया बैठक को जैतावत, पठान, निर्मल, महेंद्र सिंह गहलोत प्रकाश वैष्णव, उदाराम मकवाना ने भी सम्बोधित किया। बैठक में सदस्यता अभियान, शिक्षक समस्याओं, जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन पर विचार विमर्श कर उनके सकारात्मक समाधान के लिए रणनीति तैयार कर नारेबाजी करते हुए सीबीईईओ कार्यालय पहुंचे। जहां पर सीबीईईओ मोहनलाल बलाई,एसीबीईईओ लालाराम प्रजापत, मंगलाराम नायक से मुलाकात कर लम्बित समस्याओं पर बिन्दुवार विस्तार से चर्चा की। जिस पर अधिकारियों द्वारा सकारात्मक रूख रखते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नेनाराम सोलंकी, मांगीलाल लखारा, प्रकाश वैष्णव, उदाराम मकवाना, हरिओम पुरी गोस्वामी, मोहनलाल चौधरी, रामनिवास यादव, सुमित यादव, रणछोड़ सिंह राजपुरोहित, हिम्मत सिंह चारण, नरेशचंद्र, भैरूसिंह राणावत, श्रीमती कुसुम गोस्वामी, मनोहर सिंह गेहलोत, विक्रम कुमार मीणा, मुकेश जाखड़,रामेश्वर प्रसाद जांगिड़,रामप्रकाश शर्मा,जितेंद्र गुर्जर,सुरेश मीणा,मुकेश कुमार,सुरेंद्र कुमार सैनी,सुनील चावला, मुकेश जांगिड़,भेरूलाल,सुमित यादव,विवेक शर्मा,नरेश चंद, रूपाराम प्रजापत,मंगलसिंह भाटी, बालकिशन, कुंदन सिंह सहित संगठन के निष्ठावान सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद थे।